
कोरोना पॉजिटिव मिलीं अभिनेत्री तनाज ईरानी, खुद दी जानकारी
क्या है खबर?
बॉलीवुड और छोटे पर्दे की मशहूर अदाकारा तनाज ईरानी भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं। उनमें कोरोना के हल्के लक्षण हैं। तनाज ने अब खुद को होम क्वारंटाइन कर लिया है।
अपने कोरोना संक्रमित होने की जानकारी तनाज ने खुद सोशल मीडिया के जरिए दी है। उन्होंने इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है कि वह प्रार्थना करती हैं कि किसी को भी संक्रमित न किया हो।
आइए जानें पूरी खबर।
पोस्ट
सोशल मीडिया पर तनाज ने दी जानकारी
तनाज ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर मुस्कुराते हुए अपनी कुछ तस्वीरें भी पोस्ट की हैं।
इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'मैं पॉजिटिवि मिली। आज मैं कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाई गई हूं। मैं प्रार्थना कर रही हूं कि मैंने और किसी को भी संक्रमित न किया हो।'
उन्होंने आगे अपने पति और अभिनेता बख्तियार के लिए लिखा, 'बख्तियार इतना शांत, सहायक, गर्मजोशी और समझदार होने के लिए धन्यवाद।'
सावधानी
बख्तियार ने की सही तरीके से मास्क लगाने की अपील
बख्तियार ने भी तनाज के कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी सोशल मीडिया पर दी है।
उन्होंने कोरोना जांच करवाते हुए तनाज की एक तस्वीर पोस्ट करते हुए इसके साथ लिखा, 'यह दुखद है, लेकिन सच है कि तनाज ईरानी कोरोना पॉजिटिव मिली हैं। कृपया शूट पर सभी कलाकार इसे हल्के में ना लें, मास्क इस तरह पहनें कि नाक और मुंह ढंका रहे। बहुत से लोग मास्क को नीचे करके पहनते हैं, जिससे नाक वाला हिस्सा ढका नहीं रहता।'
वर्क फ्रंट
इन प्रोजेक्ट्स में व्यस्त हैं तनाज
इन दिनों तनाज Zee TV के शो 'अपना टाइम भी आएगा' में दिख रही हैं। शो के लिए उन्होंने पिछली बार गुरुवार को शूट किया था।
इसके अलावा वह वीकेंड में बख्तियार के साथ ZEE5 के एक स्पेशल प्रोजेक्ट पर काम कर रही हैं।
पिछले दिनों हल्का बुखार होने पर तनाज ने दवाई ली थी, लेकिन जब वह शाम को घर पहुंची तो उनका बुखार बढ़ गया। जिसके बाद उन्होंने ऐहतियात के तौर पर कोरोना टेस्ट करवाने का फैसला लिया।
जानकारी
देशभर में जारी है कोरोना का कोहराम
कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। देशभर में पिछले 24 घंटे में कुल 32,981 नए मामले सामने आए है। इसी के साथ देश में कुल मामलों की संख्या 96,77,203 हो चुकी है। जबकि 1,40,573 लोगों को अपनी जान गवानी पड़ी है।