दिग्गज अदाकारा सुरेखा सीकरी को ब्रेन स्ट्रोक, ICU में भर्ती
क्या है खबर?
हिन्दी सिनेमा और छोटे पर्दे की मशहूर अदाकारा सुरेखा सीकरी को मंगलवार को ब्रेन स्ट्रोक की वजह से मुंबई के निजी अस्पताल क्रीटी केयर में भर्ती करवाया गया, जहां डॉक्टर ने उन्हें ICU में रखा है। अब उनके परिवार के सदस्य भी यहां पहुंच चुके हैं।
बता दें कि सुरेखा के साथ उनकी देखभाल के लिए हमेशा एक नर्स रहती है। जब अभिनेत्री की तबीयत बिगड़ी तो वही उन्हें अस्पताल लेकर भी पहुंची थीं।
स्वास्थय
सुरेखा की हालात हुई स्थिर
खबर आई है कि सुरेखा की हालात अब स्थिर दिख रही है। आज तक की एक रिपोर्ट के अनुसार सुरेखा की नर्स का कहना है कि वह ICU में हैं, लेकिन अब उन्हें होश आ गया है।
नर्स ने उनकी आर्थिक स्थिति को लेकर भी कहा था कि यह अच्छी नहीं है। हालांकि, अब उनका कहना है कि अब सुरेखा का परिवार उनके साथ है और वही उनके इलाज के खर्च की जिम्मेदारी भी उठा रहे हैं।
ब्रेन स्ट्रोक
2018 में भी हुआ था सुरेखा को ब्रेन स्ट्रोक
गौरतलब है कि दो साल में उन्हें दूसरी बार ब्रेन स्ट्रोक हुआ है। इससे पहले 2018 में वह महाबलेश्वर में एक टीवी शो की शूटिंग कर रही थी। उस समय भी ब्रेन स्ट्रोक हुआ था और वह सेट पर गिर पड़ी थी, इसकी वजह से वह पैरालाइज्ड भी हो गई थी।
हालांकि, कुछ समय बाद ही वह ठीक हो गई थीं, लेकिन इसके बाद से ही उनकी देखभाल के लिए हमेशा एक नर्स को उनके साथ रखा गया।
अपील
सुरेखा ने की थी 65 साल से अधिक उम्र के कलाकारों से बैन हटाने की अपील
गौरतलब है कि हाल ही में सुरेखा ने महाराष्ट्र सरकार द्वारा कोरोना वायरस की वजह से 65 साल या उससे अधिक उम्र के लोगों पर लगाए बैन को हटाने की अपील की थी।
उन्होंने अपने एक बयान में कहा था, "अगर महाराष्ट्र सरकार 65 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को काम करने की इजाजत देगी तो मैं अपने हॉस्पिटल बिल्स और अन्य चीजों का भी खर्च निकाल पाऊंगी। हालांकि, लगता है कि प्रोड्यूसर्स कोई रिस्क नहीं लेना चाहते।"
करियर
बेहद शानदार रहा है सुरेखा का करियर
सुरेखा के करियर की बात करें तो उन्हें 'दिल्लगी', 'जुबेदा', 'मिस्टर एंड मिसेज अय्यर', 'तुमसा नहीं देखा', 'जो बोले सो निहाल', 'हमको दीवाना कर गए', 'देव डी' और 'बधाई हो' जैसी कई बेहतरीन फिल्मों में यादगार किरदार निभाते हुए देखा जा चुका है।
इसके अलावा वह 'बालिका वधु', 'सात फेरे' और 'एक था राजा एक थी रानी' जैसे टीवी सीरियल्स का भी हिस्सा बनीं।
उन्हें अपने अभिनय के लिए तीन बार नेशनल अवॉर्ड में भी सम्मानित किया जा चुका है।