आमिर खान के भाई ने लगाए परिवार पर गंभीर आरोप, कहा- सालभर घर में बंद रखा
क्या है खबर?
बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद इंडस्ट्री में काफी बदलाव आया है। अब लगभग सभी कलाकार अपने मुश्किल समय पर खुलकर बात कर रहे हैं। ऐसे में इन दिनों आमिर खान के भाई और अभिनेता फैसल खान भी अचानक सुर्खियों में आ गए हैं।
उन्होंने हाल ही में इंडस्ट्री में फैले नेपोटिज्म से लेकर अपने परिवार द्वारा उन्हें जबरदस्ती घर में बंद करने जैसे आरोप लगाते हुए कई खुलासे किए हैं।
आरोप
परिवार जबरदस्ती देता था दवाइयां- फैसल
फैसल ने बॉलीवुड हंगामा से बातचीत में आरोप लगाया कि उनके परिवार ने एक साल उन्हें जबरदस्ती दवाइयां दी हैं।
उन्होंने कहा कि इस दौरान परिवार ने उन्हें हाउस अरेस्ट कर दिया था। हालांकि, इसके बाद भी उन्होंने इस बात की उम्मीद नहीं छोड़ी कि यह एक बुरा वक्त है, जो जल्द बीत जाएगा।
फैसल ने बताया कि जब उनसे चीजों पर साइन करने का अधिकार छीना जाने लगा तब उन्हें समझ आया कि अब उन्हें अपने लिए लड़ना होगा।
पारिवारिक लड़ाई
फैसल ने लड़ी थी परिवार के खिलाफ लड़ाई
फैसल ने बताया कि वह घर से निकले और सीधे कोर्ट पहुंच गए। जहां उन्होंने केस लड़ा और फैसले उनके हक में सुनाया गया।
फैसल ने बताया कि 2007 में उनके परिवार ने दावा किया था कि वह मानसिक रूप से बीमार हैं और घर से भाग गए हैं। जबकि फैसल का कहना है कि उन्हें गलतफहमी हो गई थी, क्योंकि वह बिल्कुल ठीक हैं। अगर ऐसा होता तो वह खुद एक फिल्म सक्षम ही नहीं हो पाते।
काम
काम फ्लॉप होने के बाद अच्छा व्यवहार नहीं करते लोग- फैसल
फैसल ने नेपोटिज्म और पक्षपात को लेकर भी बात करते हुए कहा कि बॉलीवुड में पक्षपात और ग्रुपिज्म किया जाता है। यह पूरी दुनिया में होता है और हमारी इंडस्ट्री भी इससे अलग नहीं है।
उन्होंने कहा, "अगर इंडस्ट्री में आपका काम फ्लॉप हो जाता है तो लोग आपके साथ अच्छा व्यवहार नहीं करते। वे लोग आपकी ओर देखना भी पसंद नहीं करते और ऐसा ही मेरे साथ भी हुआ है।"
पुराना मामला
मां और बहन ने करवाई थी फैसल के गुमशुदगी की शिकायत
साल 2007 में फैसल की मां और बहन ने पुलिस में फैसल के गुमशुदा होने की शिकायत दर्ज करवाई थी। इसके बाद पुलिस को वह मुंबई के ही लोनावला इलाके में मिले।
2007 में ही फैसल को जेजे अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। जहां उन्हें पांच सीनियर साइकोलॉजिस्ट की देख-रेख में रखा गया। हालांकि, कुछ ही दिन बाद कोर्ट ने उनकी कस्टडी उनके पिता को देते हुए कहा कि फैसल को अस्पताल में रखने की जरूरत नहीं है।
बुरा बर्ताव
करण जौहर पर लगाया बुरा बर्ताव करने का आरोप
फैसल ने करण जौहर पर उनके साथ बुरा बर्ताव करने का आरोप लगाते हुए बताया कि आमिर के 50वें जन्मदिन पर करण ने पार्टी में उन्हें नीचा दिखाने की कोशिश की।
फैजल ने कहा, "जब मैं पार्टी में किसी से बात कर रहा था तो करण उन्हें बार-बार डिस्कनेक्ट करने की कोशिश करने लगे।"
फैसल ने कहा, "फिल्म 'मेला' के बाद मुझे लगा था कि काम मिलेगा लेकिन निर्माता-निर्देशकों ने मुझसे मिलना ही छोड़ दिया।"
जानकारी
फ्लॉप रहा फैसल का करियर
फैसल के फिल्मी करियर की बात करें तो उन्हें 'चिनार दास्तान-ए-इश्क', 'चांद बुझ गया', 'बस्ती', 'दुश्मनी' और 'बॉर्डर हिन्दुस्तान का' जैसी फिल्मों में देखा जा चुका है। हालांकि, उनकी फिल्मों को सफलता नहीं मिल पाई।