
ब्रिटेन गॉट टैलेंट: सेमी-फाइनल्स में पहुंची 10 साल की भारतीय बच्ची
क्या है खबर?
10 साल की भारतीय बच्ची सोपरनिका नायर पिछले काफी दिनों से अपनी सिंगिंग से सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड कर रही हैं। 'ब्रिटेन गॉट टैलेंट' में हिस्सा लेने वाली सोपरनिका ने अपनी आवाज का ऐसा जादू चलाया है कि शो में अब वह सेमी-फाइनल में पहुंच गई हैं।
उनकी इस प्रतीभा को देख हर कोई हैरान है। उन्होंने सेमी-फाइनल में 'नेवरलैंड' से सभी का दिल जीत लिया और इसके लिए उन्हें तीनो जजेज़ से स्टैंडिंग ओवेशन मिला।
अपील
शशि थरूर ने भी की वोट करने की अपील
अब सोशल मीडिया पर भी सोपरनिका की खूब तारीफें हो रही हैं। हाल ही कांग्रेस नेता शशि थरूर ने भी उनके सेमी-फाइनल में पहुंचने की जानकारी एक ट्वीट कर दी है।
थरूर ने लिखा, 'एक 10 साल की भारतीय लड़की ब्रिटेन गॉट टैलेंट के सेमी-फाइनल में।'
उन्होंने सोपरनिका के गाने का एक लिंक शेयर करते हुए लिखा, 'शानदार सिंगिंग को सुनने के लिए इसे देखे और इसे आज सुबह 10 तक वोट करें।'
ट्विटर पोस्ट
देखिए शशि थरूर का ट्वीट
A ten year old Indian girl is a semi-finalist in Britain’s Got Talent! To hear her amazing singing check this out: https://t.co/k33jDRpoym. And do vote for her before 10 am BST (2.30 pm IST) today! pic.twitter.com/ve4ROMzEcY
— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) September 14, 2020
तारीफ
एआर रहमान ने भी की थी सोपरनिका की तारीफ
गौरतलब है कि कुछ समय पहले ऑस्कर अवॉर्ड सिंगर और म्यूजिक कंपोजर एआर रहमान सोपरनिका का एक वीडियो पोस्ट किया था। जिसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा था, 'इसके साथ जागना अच्छा था।'
बता दें कि ऑडिशन में सोपरनिका ने 'द ट्रोली' गाना गाया था। हालांकि, जजेज़ ने उन्हें यहां किसी कारण से बीच में ही रोक दिया और कोई दूसरा गाना गाने के लिए कहा जो उनकी लिस्ट में न हो।
ट्विटर पोस्ट
देखिए एआर रहमान का ट्वीट
Nice to wake up to this💥 https://t.co/51EdsYY1iY
— A.R.Rahman (@arrahman) May 27, 2020
लोकप्रियता
सोशल मीडिया पर भी हो रही हैं सोपरनिका की खूब तारीफें
सोपरनिका को लेकर सोशल मीडिया पर काफी तारीफें की जा रही हैं। वह बेशक उम्र में छोटी हैं, लेकिन उनकी सिंगिंग ने सभी को हैरान कर दिया है। अब सोशल मीडिया पर भी सभी उन्हें लगातार वोट करने की अपील कर रहे हैं।
उनकी सिंगिंग से शो के जजेज़ भी हैरान रह गए थे। बता दें कि शो में साइमन कोवेल, डेविड वालियट, एलिशा डिक्सन और अमांडा होल्डन जैसे सितारे जज के तौर पर दिख रहे हैं।
जानकारी
केरल में जन्मीं थीं सोपरनिका
बता दें कि सोपरनिका का जन्म केरल के त्रिवेंद्रम में रंजीता और डॉ बीनू नायर के घर हुआ था। हालांकि, वर्ष 2014 में सोपरनिका का पूरा परिवार UK चला गया। वर्तमान वह बुरी सेंट एडमंड्स में रहते हैं।