रेलवे में 3,093 पदों पर भर्ती के लिए तुरंत करें आवेदन, कल बंद होगी पंजीकरण विंडो
उत्तर रेलवे भर्ती सेल द्वारा अपरेंटिस के 3,093 पदों पर निकाली गई भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है। इस भर्ती के माध्यम से युवाओं को अनुभवी पेशेवरों के मार्गदर्शन में सीखने और कौशल विकास का मौका मिलेगा। ऐसे में जिन उम्मीदवारों ने अब तक आवेदन नहीं किया है, वे तुरंत आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से पंजीकरण पत्र भरें। कल (11 जनवरी) रात 12 बजे पंजीकरण विंडो बंद हो जाएगी। इसके बाद आवेदन का मौका नहीं मिलेगा।
कौन कर सकता है आवेदन?
इन पदों के लिए मान्यता प्राप्त संस्थान से न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ 10वीं पास और संबंधित ट्रेड में ITI डिप्लोमा प्राप्त उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के लिए न्यूनतम आयु 15 साल और अधिकतम आयु 24 साल है। आयु की गणना 11 जनवरी, 2024 के अनुसार की जाएगी। अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में 5 साल और अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) उम्मीदवारों को 3 साल की छूट दी जाएगी।
किन पदों पर होगी भर्ती?
इस भर्ती अभियान के जरिए इलेक्ट्रीशियन, फिटर, वायरमैन, वेल्डर, कारपेंटर, मैकेनिस्ट, मोटर व्हीकल मैकेनिक, मशीनिष्ट जैसे पद भरे जाएंगे। चयनित उम्मीदवारों को लखनऊ क्लस्टर, दिल्ली क्लस्टर, अंबाला क्लस्टर और फिरोजपुर क्लस्टर में नियुक्ति दी जाएगी। उम्मीदवार आधिकारिक अधिसूचना में विस्तृत पद विवरण देख सकते हैं।
क्या है चयन प्रक्रिया?
इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन मेरिट सूची के आधार पर होगा। उम्मीदवारों को किसी भी प्रकार की लिखित परीक्षा नहीं देनी होगी। मेरिट सूची 10वीं और ITI में प्राप्त अंकों के आधार पर बनाई जाएगी। अगर 2 उम्मीदवारों को समान अंक मिलते हैं तो ज्यादा आयु वाले उम्मीदवार का चयन किया जाएगा। इसके बाद उम्मीदवारों को मेडिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा। चयनित युवाओं को सरकारी नियमानुसार भुगतान दिया जाएगा।
कैसे करें आवेदन?
आवेदन के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। वहां होमपेज पर 'अपरेंटिस ऑनलाइन एप्लीकेशन' लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद अपना नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी दर्ज कर पंजीकरण करें और आवेदन फॉर्म भरें। इसमें सभी शैक्षिक और व्यक्तिगत जानकारियों के साथ शैक्षिक अंकसूची, जाति प्रमाणपत्र, हस्ताक्षर जैसे दस्तावेज अपलोड करें। आवेदन के लिए उम्मीदवारों को 100 रुपये शुल्क देना होगा। SC, ST, दिव्यांग और महिला उम्मीदवारों को शुल्क भुगतान से छूट दी गई है।
इस भर्ती के लिए आज से शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया
उत्तर पश्चिम रेलवे ने 1646 अपरेंटिस पदों के लिए भर्ती निकाली है। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया आज (10 जनवरी) से शुरू हो गई है। योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से 10 फरवरी तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के लिए उम्मीवारों को मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास के साथ ITI डिप्लोमा होना आवश्यक है। पंजीकरण की न्यूनतम आयु 15 साल और अधिकतम आयु 24 साल है। आयु की गणना 10 फरवरी, 2024 के अनुसार की जाएगी।