राजस्थान में हाउसिंग बोर्ड में कई पदों पर निकली भर्ती, 19 जुलाई से करें आवेदन
सरकारी नौकरी की तलाश में जुटे राजस्थान के युवाओं के लिए अच्छी खबर है। राजस्थान आवासन मंडल (हाउसिंग बोर्ड) ने 258 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। इस भर्ती अभियान के तहत कंप्यूटर ऑपरेटर, डाटा एंट्री ऑपरेटर समेत अलग-अलग पदों पर रिक्तियां भरी जाएंगी। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 19 जुलाई से शुरू होगी। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से 18 अगस्त तक आवेदन कर सकेंगे। उम्मीदवार निर्धारित तारीख तक आवेदन फॉर्म में संशोधन कर सकेंगे।
पदों का विवरण
कंप्यूटर ऑपरेटर के कुल 6 पद हैं, डाटा एंट्री ऑपरेटर के 18 पद, परियोजना अभियंता (सिविल ड्रिगी) के 40 पद, परियोजना अभियंता (सिविल डिप्लोमा) के 60 पद हैं। 11 पदों पर परियोजना अभियंता (विद्युत डिग्री), 4 पदों पर वरिष्ठ प्रारूपकार, 10 पदों पर कनिष्ठ प्रारूपकार, 9 पदों पर विधि सहायक, 50 पदों पर कनिष्ठ लेखाकार, 50 पदों पर कनिष्ठ सहायको की नियुक्ति होगी। कुल पदों में आरक्षित वर्ग को नियमानुसार आरक्षण दिया जाएगा।
कौन कर सकेगा आवेदन?
अलग-अलग पदों में आवेदन के लिए अलग-अलग शैक्षिक योग्यता मांगी गई है। कंप्यूटर ऑपरेटर और डाटा एंट्री ऑपरेटर पदों के लिए संबंधित विषय में डिग्री या डिप्लोमा प्राप्त युवा आवेदन कर सकेंगे। परियोजना अभियंता सिविल और विद्युत के लिए संबंधित विषय में तकनीकी डिग्री होना आवश्यक है। इन पदों के लिए न्यूनतम 18 साल की उम्र के युवा आवेदन कर सकेंगे। आरक्षित वर्ग को अधिकतम आयु सीमा में सरकारी नियमानुसार छूट दी जाएगी।
क्या है चयन प्रक्रिया?
इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा। लिखित परीक्षा 3 घंटे की होगी, इसमें वस्तुनिष्ठ प्रकार के 150 बहुविकल्पीय सवाल पूछे जाएंगे। इसमें 60 सवाल सामान्य ज्ञान, 90 सवाल परीक्षा विशेष से जुड़ी तकनीकी जानकारी से संंबंधित होंगे। प्रत्येक सही उत्तर पर 3 अंक मिलेंगे जबकि गलत उत्तर पर नकारात्मक अंकन होगा। उम्मीदवारों को मिले अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट बनाई जाएगी और अंतिम परिणाम जारी होगा।
आधिकारिक वेबसाइट से करें आवेदन
आवेदन के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। इसके बाद होम पेज पर उपलब्ध भर्ती अधिसूचना लिंक पर क्लिक करें। सभी दिशा-निर्देश पढ़ने के बाद आवेदन फॉर्म पर क्लिक करें। इसमें सभी शैक्षिक और व्यक्तिगत जानकारी दर्ज कर फॉर्म सब्मिट करें।
इस हेल्पलाइन नंबर पर करें कॉल
इन पदों पर आवेदन के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 400 रुपये, अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के उम्मीदवारों को 350 रुपये शुल्क देना होगा। अनुसूचित जाति (SC) और अनुसूचित जनजाति (ST) वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 200 रुपये है। परीक्षा से जुड़े सवाल और परेशानी के लिए उम्मीदवार हेल्पलाइन नंबर 93633-22818 या 0141-2740064 पर संपर्क कर सकते हैं। ये नंबर सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक चालू रहेंगे।