हरियाणा सिविल सेवा परीक्षा के लिए आवेदन का आज आखिरी दिन, ऐसे करें पंजीकरण
क्या है खबर?
हरियाणा लोक सेवा आयोग (HPSC) आज (21 दिसंबर) हरियाणा सिविल सेवा (HCS) परीक्षा के लिए पंजीकरण प्रक्रिया बंद कर देगा।
ऐसे में जिन उम्मीदवारों ने अभी तक परीक्षा फॉर्म नहीं भरा है, वे तुरंत आवेदन कर लें। आज रात 11:55 बजे पंजीकरण विंडो बंद हो जाएगी।
बता दें कि इस भर्ती परीक्षा के जरिए हरियाणा के प्रशासनिक विभागों में अधिकारियों के विभिन्न पद भरे जाने हैं।
इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 1 दिसंबर से शुरू हुई थी।
पद
121 पदों पर होनी है भर्ती
HPSC ने 121 पदों पर भर्ती निकाली है। इनमें से 55 पद अनारक्षित हैं।
अनुसूचित जाति (SC) वर्ग के लिए 31, पिछड़ा वर्ग के लिए 26 और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के लिए 9 पद आरक्षित हैं।
प्रदेश में खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी के 37 और नायब तहसीलदार के 28 पद, सहायक उत्पाद एवं कर अधिकारी के 19, सहायक रोजगार अधिकारी के 12, उत्पाद एवं कर अधिकारी के 8, पुलिस उप अधीक्षक के 6 पद भरे जाएंगे।
पात्रता
स्नातक डिग्री प्राप्त युवा करें आवेदन
इस परीक्षा के लिए मान्यता प्राप्त संस्थान से किसी भी विषय में स्नातक पास उम्मीदवार आवेदन के पात्र हैं।
आवेदन के लिए न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 42 साल है। आयु की गणना 1 जनवरी, 2023 के अनुसार की जाएगी।
SC/ST/पिछड़ा वर्ग को आयु सीमा में 5 साल और दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों को 10 साल की छूट दी जाएगी।
योग्यता मानदंड विस्तार से जानने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक अधिसूचना देख सकते हैं।
जानकारी
11 फरवरी को होगी प्रारंभिक परीक्षा
हरियाणा सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 11 फरवरी, 2024 को आयोजित होगी। इसमें पास उम्मीदवार मुख्य परीक्षा में शामिल होंगे। इसके आयोजन की संभावित तारीख 30 और 31 मार्च है। इसके बाद इंटरव्यू का चरण होगा। इसकी आयोजन तारीख की जानकारी नहीं दी गई है।
परीक्षा पैटर्न
ऐसा है परीक्षा पैटर्न
प्रारंभिक परीक्षा में 2 पेपर होंगे सामान्य ज्ञान और सिविल सेवा एप्टीट्यूड टेस्ट। दोनों पेपर के लिए 100-100 अंक आवंटित हैं।
प्रत्येक सही उत्तर पर 1 अंक मिलेगा और गलत उत्तर पर 0.25 अंक का नकारात्मक अंकन होगा।
मुख्य परीक्षा में 4 विवरणात्मक पेपर होंगे, इसमें अंग्रेजी, हिंदी, सामान्य ज्ञान और वैकल्पिक विषय शामिल हैं।
अंग्रेजी और हिंदी के पेपर 100-100 अंक के होंगे। सामान्य ज्ञान और वैकल्पिक विषय के लिए कुल 400 अंक आवंटित हैं।
आवेदन
ऐसे करें आवेदन
आवेदन के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। वहां अधिसूचना लिंक पर क्लिक करें।
अगर आप नए आवेदक हैं तो ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर के साथ पंजीकरण करें। लॉग-इन जानकारी प्राप्त करने के बाद दोबारा लॉग इन करें।
आवेदन पत्र खोलें और मांगी गई शैक्षिक, व्यक्तिगत जानकारी सावधानी के साथ दर्ज करें।
आवेदन के लिए सामान्य वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों को 1,000 रुपये, SC/ST/पिछड़ा वर्ग के महिला-पुरुष और सभी वर्ग की महिला उम्मीदवारों को 250 रुपये शुल्क देना होगा।