JNU करा रही फ्री नौ ऑनलाइन संस्कृत कोर्सेस, शुरू किया समर स्कूल
जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) ने प्राचीन भाषाओं से लगाव रखने वालों के लिए फ्री ऑनलाइन संसकृत समर स्कूल शुरू किया है। यह लोगों को संस्कृत परंपरा के विभिन्न क्षेत्रों जैसे विधि, दर्शन, वेदांत, कविता और व्याकरण के बारे में बताने के उद्देश्य से शुरू किया गया है। इसके तहत 15-20 घंटे की अवधि के फ्री में नौ शॉर्ट कोर्सेस कराएं जाएंगे। आप अपनी इच्छा अनुसार ऑफर किए जा रहे इन कोर्सेस में कोई भी कर सकते हैं।
समर स्कूल एक सही पायलट प्रोजेक्ट- JNU
JNU अधिकारियों ने एजुकेशन टाइम्स को बताया जल्द ही वे संस्कृत भाषा और साहित्य में एक ऑनलाइन डिग्री कोर्स शुरू करने जा रहे हैं, जिसमें देश और विदेश के छात्रों तक उनकी पहुंच व्यापक बनाने के लिए वैज्ञानिक भाषा विज्ञान भी शामिल होगा। यह समर स्कूल एक सही पायलट प्रोजेक्ट हो सकता है। साथ ही यह भी बताया कि यूनिवर्सिटी के संस्कृत और इंडिक अध्ययन की फैक्ल्टी द्वारा यह कोर्सेस पढ़ाए जा रहे हैं।
मिलेगा प्रतिभागिता सर्टिफिकेट
बता दें कि इस कोर्स में संस्कृत कानूनी प्रणाली, महाभारत पर पाठ, विद्यास्थानों को लेकर अद्वैत का परिदृश्य, संस्कृत की कविताएं, संस्कृत व्याकरण आदि विषय पढ़ाए जा रहे हैं। ये 5-30 जून तक पढ़ाए जाएंगे। एक सप्ताह में प्रत्येक की दो क्लास लगेंगी। अगर छात्रों ने 70 प्रतिशित क्लासेज लीं हैं तो कोर्स खत्म होने पर उनको एक प्रतिभागिता सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा। इन कोर्सेज के माध्यम से आपको घर बैठे काफी कुछ सीखने को मिलेगा।
विदेश की विभिन्न यूनिवर्सिटीज में पढ़ाई जाती है संस्कृत
JNU के वाइस चांसलर एम जगदीश कुमार का कहना है कि दुनिया भर में लोगों में संस्कृत सीखने के लिए दिलचस्पी बढ़ी है। इंग्लैंड के कई स्कूलों में संस्कृत पढ़ाई जा रही है। इतना ही नहीं कैंब्रिज, हावर्ड और ट्रिनिटी समेत विभिन्न यूनिवर्सिटीज में संस्कृत पढ़ाई जा रही है। वहीं जर्मनी में संस्कृत को एक ऐच्छिक विषय के तौर पर पढ़ाया जाता है। उन्होंने यह भी कहा कि संस्कृत सीखने से महत्वपूर्ण जानकारी और स्किल प्राप्त हो सकती हैं।
अधिक जानकारी यहां से प्राप्त करें
इन कोर्सेस की अधिक जानकारी और रजिस्ट्रेशन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं। इसके साथ ही आप हमारे द्वारा दिया गया लिंक पर टैप कर भी अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। यहां से इन कोर्सेस के बारे में सब कुछ जानें।