हरियाणा PSC ने 121 पदों पर निकाली भर्ती, इस तारीख से शुरू होंगे आवेदन
हरियाणा लोक सेवा आयोग (HPSC) ने हरियाणा सिविल सेवा (HSC) परीक्षा के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। इस परीक्षा के जरिए 121 पद भरे जाएंगे। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 1 दिसंबर, 2023 से शुरू होगी। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। पंजीकरण करने की आखिरी तारीख 21 दिसंबर है। आइए आवेदन के लिए आवश्यक योग्यता मानदंडों के बारे में जानते हैं।
जानिए पदों का विवरण
आधिकारिक अधिसूचना के मुताबिक, खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी के 37 और नायब तहसीलदार के 28 पद भरे जाएंगे। सहायक उत्पाद एवं कर अधिकारी के 19, सहायक रोजगार अधिकारी के 12, उत्पाद एवं कर अधिकारी के 8, पुलिस उप अधीक्षक के 6 पदों पर नियुक्ति होगी। कुल 55 पद अनारक्षित हैं। अनुसूचित जाति (SC) वर्ग के लिए 31, पिछड़ा वर्ग के लिए 26 और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के लिए 9 पद आरक्षित हैं।
कौन कर सकता है आवेदन?
इन पदों के लिए मान्यता प्राप्त संस्थान से किसी भी विषय में स्नातक पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के लिए न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 42 साल है। आयु की गणना 1 जनवरी, 2023 के अनुसार की जाएगी। SC/ST/पिछड़ा वर्ग को आयु सीमा में 5 साल और दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों को 10 साल की छूट दी जाएगी। योग्यता मानदंड विस्तार से जानने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक अधिसूचना देख सकते हैं।
कब होगी प्रारंभिक परीक्षा?
इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर होगा। प्रारंभिक परीक्षा 11 फरवरी, 2024 को आयोजित होगी। मुख्य परीक्षा के आयोजन की संभावित तारीख 30 और 31 मार्च है। प्रारंभिक परीक्षा में सामान्य ज्ञान और सिविल सेवा एप्टीट्यूट का पेपर होगा, इसमें वस्तुनिष्ठ बहुविकल्पीय सवाल पूछे जाएंगे। मुख्य परीक्षा में अंग्रेजी, हिंदी, सामान्य अध्ययन और वैकल्पिक विषय का पेपर होगा, इसमें विवरणात्मक सवाल पूछे जाएंगे। इसके बाद इंटरव्यू का चरण होगा।
कैसे करें आवेदन?
आवेदन के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। वहां अधिसूचना लिंक पर क्लिक करें। अगर आप नए आवेदक हैं तो ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर के साथ पंजीकरण करें। लॉग-इन जानकारी प्राप्त करने के बाद दोबारा लॉग इन करें। आवेदन पत्र खोलें और मांगी गई शैक्षिक, व्यक्तिगत जानकारी सावधानी के साथ दर्ज करें। आवेदन के लिए सामान्य वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों को 1,000 रुपये, SC/ST/पिछड़ा वर्ग के महिला-पुरुष और सभी वर्ग की महिला उम्मीदवारों को 250 रुपये शुल्क देना होगा।