LOADING...
IIT दिल्ली में समर फेलोशिप का सुनहरा मौका, इंजीनियरिंग छात्र करें आवेदन
ग्रेजुएट समय रिसर्च फेलोशिप के लिए 20 मार्च तक कर सकते हैं आवेदन

IIT दिल्ली में समर फेलोशिप का सुनहरा मौका, इंजीनियरिंग छात्र करें आवेदन

लेखन राशि
Feb 28, 2024
01:24 pm

क्या है खबर?

देश भर के इंजीनियरिंग संस्थानों के स्नातक कार्यक्रमों में पढ़ रहे छात्रों के लिए महत्वपूर्ण खबर है। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) दिल्ली की ग्रेजुएट समर रिसर्च फेलोशिप के लिए पंजीकरण प्रक्रिया चल रही है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से 20 मार्च शाम 5 बजे तक आवेदन कर सकते हैं। इस फेलोशिप कार्यक्रम के जरिए उम्मीदवारों को अनुसंधान करने का मौका और व्यवाहारिक अनुभव प्राप्त होगा। आइए इस फेलोशिप कार्यक्रम के बारे में जानते हैं।

पात्रता

कौन ले सकता है भाग?

इस फेलोशिप कार्यक्रम में IIT संस्थानों को छोड़कर भारत या विदेश के इंजीनियरिंग संस्थानों में पढ़ने वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के लिए उम्मीदवारों को इंजीनियरिंग पाठ्यक्रम का कम से कम 2 साल अध्ययन पूरा करना जरूरी है, यानि कार्यक्रम के तीसरे वर्ष में पढ़ रहे छात्र आवेदन के पात्र हैं। इसके अलावा उम्मीदवारों का नाम संबंधित इंजीनियरिंग कार्यक्रमों या शाखाओं में शीर्ष 10 रैंक में शामिल होना भी अनिवार्य है।

अवधि

कितनी है फेलोशिप की अवधि?

ग्रेजुएट समर रिसर्च फेलोशिप की अवधि 8 से 12 सप्ताह है। ये 14 मई से 12 जुलाई के बीच आयोजित की जा सकती है। इस फेलोशिप के लिए चयनित उम्मीदवारों की सूची अप्रैल के दूसरे सप्ताह तक जारी की जाएगी। ये फेलोशिप देश के भीतर और IIT दिल्ली तक की यात्रा के खर्च को कवर करेगी। फेलोशिप के दौरान चुने हुए उम्मीदवारों को संस्थान परिसर में रहने-खाने की सुविधा मिलेगी। इसके अलावा प्रति सप्ताह 500 रुपये दिए जाएंगे।

Advertisement

आवेदन

कितना है पंजीकरण शुल्क?

इस फेलोशिप के लिए उम्मीदवार IIT दिल्ली की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के लिए उम्मीदवारों का अतिथि छात्र के रूप में पंजीकरण किया जाएगा, इसके लिए उम्मीदवारों को कोई शुल्क नहीं देना होगा। हालांकि, चयनित छात्र को संस्थान में रहने की अवधि के दौरान किसी भी घटना के लिए अपना बीमा कराना होगा। इसका शुल्क अलग से लिया जाएगा। इसके अलावा छात्रों को अपने मूल संस्थान द्वारा जारी अनापत्ति प्रमाणपत्र जमा करना होगा।

Advertisement

iit मद्रास

IIT मद्रास की समर फेलोशिप के लिए भी कर सकते हैं आवेदन

IIT मद्रास में भी समर फेलोशिप कार्यक्रम के लिए पंजीकरण प्रक्रिया चल रही है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से 31 मार्च शाम 5 बजे तक आवेदन कर सकते हैं। ये फेलोशिप 22 मई से शुरू होगी और 21 जुलाई को समाप्त हो जाएगी। इस दौरान उम्मीदवारों को 2 महीने की अवधि के लिए 6,000 रुपये प्रतिमाह मिलेंगे। फेलोशिप में गैर IIT संस्थानों के BE/BTech/BSc पाठ्यक्रम के तीसरे साल में पढ़ रहे उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।

Advertisement