मारुति सुजुकी को 15 साल में पहली बार लगा झटका, 249 करोड़ रुपये का हुआ घाटा
क्या है खबर?
बाजार में हिस्सेदारी के आधार पर देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी पर कोरोना वायरस महामारी का असर पड़ गया है।
कोरोना महामारी के कारण धराशाही हुई अर्थव्यवस्था के कारण कंपनी को 15 साल में पहली बार नुकसान झेलना पड़ा है।
कंपनी की ओर से बुधवार को वित्तीय वर्ष की पहली तिमाही अप्रैल-जून के नतीजों का ऐलान किया गया है। इसमें कंपनी पहली बार मुनाफे की जगह 249 करोड़ रुपये के घाटे में आ गई है।
पहली बार
15 साल में पहली बार हुआ कंपनी को घाटा
कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए लागू किए गए लॉकडाउन के कारण कंपनी को पिछले 15 सालों में किसी तिमाही में नुकसान झेलना पड़ा है।
मारुति सुजुकी को वित्त वर्ष 2019-20 की पहली तिमाही यानी अप्रैल-जून 2019 में 1,436 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था, लेकिन इस बार कंपनी को 249.4 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है।
नुकसान आंशिक रूप से कम परिचालन खर्च और निवेश किए गए अधिशेष पर अधिक उचित मूल्य के कारण हुआ है।
आय
साल की पहली तिमाही में 4,107 करोड़ रुपये रही है कंपनी की आय
NDTV के अनुसार कंपनी की ओर से कहा गया है साल की पहली तिमाही में उसकी कुल आय 4,107 करोड़ रुपये रही है। हालांकि, शेयर बाजार के जानकार इससे ज्यादा घाटे की आशंका लगा रहे थे। ब्रोकरेज हाउस की रिपोर्ट में 400 करोड़ रुपये के घाटे का अनुमान लगाया गया था।
विशेषज्ञों का कहना है कि कंपनी के शेयरों में तेज गिरावट नहीं आई है। शेयर 100 रुपये की गिरावट के साथ 6,183 रुपये पर आ गया है।
गिरावट
कंपनी की आमदनी में आई 80.37 प्रतिशत की गिरावट
कंपनी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि कोरोना वायरस लॉकडाउन की वजह से कंपनी की बैलेंसशीट पर बुरा असर पड़ा है।
कंपनी की आमदनी 19,719.8 करोड़ रुपये से गिरकर 4,106.5 करोड़ रुपये पर आ गई है। इसमें 80 प्रतिशत की गिरावट आई है।
इसी तरह कंपनी की सेल्स 18,735.2 करोड़ रुपये से गिरकर 3,677.5 करोड़ रुपये पर आ गई है। इसमें भी 80 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है।
जानकारी
कंपनी ने साल की पहली तिमाही में बेचे 76,599 वाहन
कंपनी की ओर से पहली तिमाही में कुल 76,599 वाहनों की बिक्री की है। इसमें 67,027 वाहन भारतीय बाजार में बचे गए हैं तथा 9,572 वाहनों का विदेशों में निर्यात किया गया है। वाहनों की कम बिक्री भी नुकसान का प्रमुख कारण है।
खर्च
कंपनी के खर्चों में भी आई 69.05 प्रतिशत की कमी
कंपनी को 30 जून को समाप्त हुई पहली तिमाही में कंपनी को कुल 5,424.8 करोड़ रुपये की आय हुई है।
इसमें वाहनों की बिक्री से 4,106.5 करोड़ रुपये तथा अन्य कार्यों से 1,318 करोड़ रुपये की आय हुई है।
हालांकि, साल की पहली तिमाही में कंपनी के खर्चों में भी 69.05 प्रतिशत की कमी आई है। गत वर्ष की पहली तिमाही में कंपनी के खर्च की लागत 18,645.3 थी जो इस वर्ष गिरकर 5,770.5 करोड़ पर आ गई है।
बयान
लॉकडाउन के दौरान अधिकतर समय उत्पदान और बिक्री रही शून्य
कंपनी के बयान में कहा गया है कि पहली तिमाही के परिणामों की अन्य सालों से तुलना नहीं की जा सकती है। इसका प्रमुख कारण है कोरोना माहामारी के कारण काम का न होना।
कंपनी ने कहा कि 25 मार्च से लागू किए गए लॉकडाउन के दौरान अधिकतर समय में उत्पादन और बिक्री शून्य रही थी।
इसके बाद मई में उत्पादन और बिक्री की बहुत छोटे स्तर पर शुरुआत हुई थी। कंपनी अब धीरे-धीरे उत्पादन और बिक्री बढ़ा रही है।