मारुति सुजुकी ने घटाए 10 मॉडल के दाम, जानिये कितनी मिल रही छूट
दीवाली का त्योहार अब बहुत दूर नहीं है। ऐसे में अगर आप इस मौके पर मारुति सुजुकी की कार खरीदना चाहते हैं तो आपके पास सही मौका है। देश की सबसे बड़ी कार कंपनी ने अपने कई मॉडल के दाम कम किए हैं। नए दाम 25 सितंबर से लागू हो जाएंगे। ऑटो सेक्टर में छाई मंदी के बीच कंपनी को उम्मीद है कि इससे बिक्री बढ़ेगी। आइये, जानते हैं कि किन मॉडल की कीमतों में कमी की गई है।
10 मॉडल की कीमतों में हुई कटौती
मारुति सुजुकी की घोषणा के मुताबिक, कंपनी के 10 मॉडल्स की कीमत पर 5,000 रुपये तक की कटौती की गई है। इसमें ऑल्टो 800, ऑल्टो K10, स्विफ्ट डीजल, सेलेरियो, बेलेनो डीजल, इग्निस, डिजायर डीजल, टूर एस डीजल, विटारा ब्रेजा और एस-क्रॉस शामिल है। ये कटौती इन कारों के एक्स-शोरूम दामों में होगी। नए दाम देशभर में लागू होंगे। दीवाली से पहले यह कटौती ग्राहकों को बड़ा फायदा दे सकती है।
बाकी मॉडल के दामों में कोई बदलाव नहीं
त्योहार के मौके पर अगर आप कार लेना चाहते हैं तो मारुति सुजुकी का यह कदम आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। ध्यान रखने वाली बात यह है कि कंपनी का यह ऑफर ऊपर दिए गए मॉडल के लिए है। दूसरे मॉडल की कीमतों में कोई कटौती नहीं की गई है। साथ ही डिजायर और बेलेनो के पेट्रोल वेरिएंट के दामों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। ये पुराने दामों पर ही उपलब्ध है।
नई कीमतों पर भी जारी रहेंगे प्रमोशनल ऑफर
कारों के दामों में कटौती प्रमोशनल ऑफर के अलावा की गई है। यानी नई कीमतों पर भी पहले की तरह प्रमोशनल ऑफर जारी रहेंगे। ऐसे में दामों में कमी और प्रमोशनल ऑफर्स की मदद से नई कार की कीमत पर काफी छूट ले सकते हैं।
फेस्टिव सीजन में दूसरी कंपनियां भी दे सकती हैं ऑफर
पिछले महीने कंपनी ने ऑल्टो, वैगनआर, इग्निस, स्विफ्ट और बेलेनो आदि कारों की 80,909 यूनिट का उत्पादन किया था। यह पिछले साल से 41,915 यूनिट कम है। इसके पीछे कारों की मांग में आई कमी है। इसी कमी को दूर करने के लिए कंपनी ने कारों में छूट दी है। मारुति सुजुकी समेत दूसरी कार कंपनियां मंदी के चक्कर से बाहर आने के लिए फेस्टिव सीजन के इंतजार में है। ऐसे में दूसरी कंपनियां भी दाम कर सकती हैं।