मारुति ने सुजुकी मोटर को शेयर आवंटन की दी मंजूरी, जानिए कितनी है कीमत
क्या है खबर?
मारुति के बोर्ड ने सुजुकी मोटर गुजरात (SMG) में 100 प्रतिशत हिस्सेदारी के अधिग्रहण के लिए तरजीही आधार शेयर आवंटन को मंजूरी दे दी है।
इसके तहत, सुजुकी मोटर कॉर्पोरेशन (SMC) को 1.23 करोड़ से अधिक शेयर दिए जाएंगे।
कार निर्माता कंपनी ने एक नियामक फाइलिंग में कहा कि बोर्ड ने SMC को 10,420.85 रुपये प्रति शेयर की कीमत वाले 1,23,22,514 शेयरों को 5 रुपये की कीमत पर आवंटित करने पर सहमति व्यक्त की है।
हिस्सेदारी
मारुति में बढ़ी सुजुकी की हिस्सेदारी
RBSA वैल्यूएशन एडवाइजर्स LLP की मूल्यांकन रिपोर्ट के अनुसार, बोर्ड की ओर से अनुमोदित प्रति शेयर की 10,420.85 रुपये कीमत के हिसाब से कुल शेयर 12,841.1 करोड़ रुपये के बराबर हैं।
आवंटन के साथ, मारुति सुजुकी इंडिया (MSI) में SMC की हिस्सेदारी पहले के 56.48 प्रतिशत की तुलना में बढ़कर 58.19 प्रतिशत हो जाएगी।
पिछले हफ्ते, मारुति सुजुकी के शेयरधारकों ने SMG में 100 प्रतिशत हिस्सेदारी के अधिग्रहण के लिए शेयर जारी करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी थी।
फैसला
जुलाई में लिया गया था फैसला
MSI बोर्ड ने इसी साल 31 जुलाई को हुई बैठक में यह फैसला लिया था।
इसके तहत SMG के साथ अनुबंध निर्माण समझौते को समाप्त करने और सभी लागू कानूनों और विनियमों के अनुसार निर्धारित मूल्य पर SMC की ओर से उसके शेयरों के अधिग्रहण को हरी झंडी दी थी।
2014 से SMC ने SMG में 18,000 करोड़ रुपये का निवेश किया था। गुजरात में स्थापित SMG का यह प्लांट प्रति वर्ष 7.5 लाख यूनिट उत्पादन की क्षमता रखता है।