लॉकडाउन की पाबंदियां हटने के बाद मई में सबसे ज्यादा बिकी यह गाड़ी
पिछले कुछ महीने ऑटो इंडस्ट्री के लिए काफी मुश्किल भरे रहे। पहले मंदी और फिर कोरोना वायरस संकट ने गाड़ियों की बिक्री पर ब्रेक लगा दिए। अप्रैल में लॉकडाउन के कारण देशभर में एक भी गाड़ी नहीं बिक सकी। केंद्र सरकार ने 3 मई से लॉकडाउन की पाबंदियों में ढील देना शुरू किया, जिसके बाद फिर से गाड़ियां की बिक्री शुरू हुई है। लगभग एक महीने बाद जब बिक्री शुरू हुई तो भारतीय बाजार को एक नया लीडर मिला।
मई में हुंडई बनी नई मार्केट लीडर
दरअसल, मई महीने में देशभर में हुंडई क्रेटा की 3,212 यूनिट बेची गई। यानी 3,212 लोगों ने हुंडई की क्रेटा गाड़ी खरीदी है। इसके साथ ही क्रेटा मई महीने में सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ी बन गई है। यह पहली बार है जब इस गाड़ी ने बिक्री के मामले में पहला स्थान हासिल किया है। इससे पहले हमेशा मारुति सुजुकी की गाड़ियां लोगों की पहली पसंद रहती थी और इसका नतीजा बिक्री की संख्या में भी दिखता था।
मई में हुंडई ने बेची कुल 6,883 गाड़ियां
हुंडई ने मार्च महीने में क्रेटा का नया वर्जन लॉन्च किया था। इसकी बिक्री रफ्तार पकड़ पाती, उससे पहले ही देश में लॉकडाउन लागू हो गया। अब लॉन्चिंग के बाद से गाड़ी की बुकिंग कराने वाले लोगों को यह डिलीवर की जा रही है, जिससे इसकी बिक्री के आंकड़े बढ़े हैं। वहीं अगर हुंडई की बात करें तो कंपनी ने मई में घरेलू बाजार में कुल 6,883 गाड़ियां बेची। इनमें से लगभग आधी क्रेटा थी।
भारत में 2015 में लॉन्च हुई थी क्रेटा
हुंडई ने 2015 में क्रेटा को भारत में लॉन्च किया था। तब से ही लोगों की पहली पसंद रही है। मार्च में कंपनी ने इसका नया मॉडल बाजार में उतारा था। तब से अब तक इसकी 24,000 से ज्यादा बुकिंग हो चुकी है।
सबसे ज्यादा गाड़ियां बेचने में मारुति सुजुकी सबसे आगे
वहीं अगर मई में सबसे ज्यादा गाड़ियां बेचने वाली कंपनी की बात करें तो यह रिकॉर्ड देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी के नाम रहा। कंपनी ने बीते महीने में हुंडई से लगभग दोगुना 13,865 गाड़िया बेची। मारुति सुजुकी की एर्टिगा सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ियों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर रही। इसकी कुल 2,353 यूनिट्स बेची गई। न्यू जनरेशन एर्टिगा को 2018 में उतारा गया था। यह पेट्रोल और डीजल, दोनों वेरिएंट में आती है।
तीसरे, चौथे और पांचवें नंबर पर रहीं ये गाड़ियां
मई में सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ियों की लिस्ट में मारुति सुजुकी डिजायर तीसरे, महिंद्रा बोलेरो चौथे और मारुति सुजुकी इको पांचवें नंबर पर रही। डिजायर की जहां 2,215 यूनिट्स बेची गई, वहीं बोलेरो की 1,715 और इको की 1,617 यूनिट्स की बिक्री हुई।
इस महीने बदल सकती है तस्वीर
सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ियों की सूची में इस महीने बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। 1 जून से दो महीनों के कड़े लॉकडाउन को हटाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। कंपनियों में जहां मशीनों ने दम भरा है, वहीं शहरों में शोरूम भी खुलने शुरू हो गए हैं। साथ ही लोगों की आवाजाही पहले से ज्यादा बढ़ी है। अब ज्यादा लोग संक्रमण के खतरे को देखते हुए लोग सार्वजनिक परिवहन की जगह निजी गाड़ियों में सफर करेंगे।