LOADING...
बिना कार्ड के ATM से कैसे निकालें पैसा? यहां जानिए आसान तरीका 
बिना कार्ड के ATM से पैसा निकाला जा सकता है (तस्वीर: एक्स/@Satyendramehra3)

बिना कार्ड के ATM से कैसे निकालें पैसा? यहां जानिए आसान तरीका 

Jul 27, 2025
06:58 pm

क्या है खबर?

कभी नकदी की जरूरत हो, लेकिन ATM कार्ड पास में नहीं हो तो आपको परेशान होना पड़ सकता है। कम लोगों को इस बात की जानकारी है कि यूनीफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) के जरिए भी बिना कार्ड के नकदी निकाल सकते हैं। देश के लगभग सभी बड़े बैंक- भारतीय स्टेट बैंक (SBI), HDFC, ICICI, पंजाब नेशनल बैंक (PNB), यूको और एक्सिस बैंक अपने ग्राहकों को यह सुविधा दे रही हैं। आइए जानते हैं आप पैसे कैसे निकाल सकते हैं।

UPI

UPI से इस तरह निकालें पैसा 

इसके लिए आपके पास मोबाइल फोन और UPI ऐप होना चाहिए। अब ATM मशीन में 'कार्डलेस कैश विड्रॉल' या 'UPI कैश विड्रॉल' जैसे विकल्प चुनें। इसके बाद स्क्रीन पर एक QR कोड या कोड नंबर नजर आएगा। अब अपने फोन में कोई भी UPI ऐप- पेटीएम, फोनपे गूगलपे खोलें और 'स्कैन एंड पे' से उस QR कोड को स्कैन करें। जितने पैसे निकालने हैं वो अमाउंट डालें और UPI PIN से ट्रांजैक्शन कंफर्म करने के बाद नकदी निकल जाएगी।

फायदा 

क्या है इसके फायदे?

SBI अपने यूनो ऐप से भी 6-डिजिट यूनो कैश कोड देती है, जिसे आप ATM में डालकर तुरंत नकदी निकाल सकते हैं। एक दिन में पैसे निकालने की लिमिट हर बैंक में अलग हो सकती है। इस सुविधा से कार्ड खो जाने या घर भूल जाने पर नकदी निकालने के लिए परेशान नहीं होना पड़ता। इससे कार्ड क्लोनिंग या स्किमिंग जैसी धोखाधड़ी का जोखिम नहीं रहता। बुजुर्गों या युवाओं के लिए भी ये तरीका बेहद आसान और सुरक्षित है।