
क्रेडिट कार्ड को कैसे करें एक्टिव? यहां जानिए आसान तरीका
क्या है खबर?
ऑनलाइन शॉपिंग से लेकर हर महीने बजट के बाहर की खरीदारी के लिए क्रेडिट कार्ड लोगों की जरूरत बनता जा रहा है। डिजिटल युग में क्रेडिट कार्ड को एक्टिव करना और उसका उपयोग करना आसान और सहज प्रक्रिया बन गई है। आपके पास चाहे HDFC बैंक, भारतीय स्टेट बैंक (SBI), ICICI या किसी अन्य बैंक का क्रेडिट कार्ड हो, सभी को एक्टिव करने का तरीका बहुत समान है। आइये जानते हैं क्रेडिट कार्ड को ऑनलाइन कैसे एक्टिव करें।
तरीके
ये हैं कार्ड एक्टिव करने के तरीके
क्रेडिट कार्ड आवेदन स्वीकृत होने के बाद बैंक डाक या कूरियर के माध्यम से किट भेजती है, उसमें कार्ड और सीलबंद पिन जनरेशन किट की जांच करना जरूरी है। कई प्रमुख बैंक अलग-अलग एक्टिवेशन विकल्प प्रदान करती हैं। आप बैंक के टोल-फ्री नंबर पर कॉल करके कार्ड एक्टिवेट कर सकते हैं। आप आप ATM मशीन के जरिए भी अपना कार्ड सक्रिय कर उपयोग में ले सकते हैं। इसके अलावा मोबाइल बैंकिंग ऐप या इंटरनेट बैंकिंग से भी कर सकते हैं।
ऑनलाइन तरीका
ऐप या वेबसाइट से ऐसे करें एक्टिव
कार्ड ऑनलाइन एक्टिवेट करने के लिए आपको बैंक की वेबसाइट या मोबाइल ऐप पर लॉग-इन करना होगा। फिर 'क्रेडिट कार्ड एक्टिवेशन' या इसी तरह के विकल्प पर क्लिक करें। यहां आपको अपना कार्ड नंबर, जन्मतिथि और अन्य आवश्यक जानकारी दर्ज करनी है। इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक वन टाइम पासवर्ड (OTP) प्राप्त होगा, जिसे दर्ज करने के बाद आपका क्रेडिट कार्ड एक्टिवेट हो जाएगा। इसका SMS या ईमेल के माध्यम से एक पुष्टिकरण संदेश प्राप्त होगा।