
PM किसान योजना की किस्त चेक करने के नाम पर ठगी, जानिए इससे कैसे बचें
क्या है खबर?
तकनीक के युग में ऑनलाइन फ्रॉड के नए-नए तरीके सामने आ रहे हैं, जिनके बारे में जागरूक नहीं रहने पर आप मुसीबत में पड़ सकते हैं। अब जालसाज प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM किसान योजना) के तहत आर्थिक मदद पाने वाले किसानों को निशाना बना रहे हैं। सोशल मीडिया पर योजना की किस्त जारी होने को लेकर फर्जी मैसेज और लिंक शेयर कर ठगी की जा रही है। आइये जानते हैं यह धोखाधड़ी कैसे की जा रही है।
तरीका
इस तरह की जा रही ठगी
लाखों किसान PM किसान योजना की 20वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं। इसी काे साइबर अपराधियों ने लोगों को ठगने का माध्यम बना लिया है। वे व्हाट्सऐप या सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और SMS जरिए फर्जी मैसेज या लिंक भेज रहे हैं। इनमें किस्त चेक करने, अतिरिक्त लाभ, बोनस या तुरंत किस्त मिलने का झांसा देकर आधार नंबर, बैंक खाता या OTP मांगा जाता है। उनके जाल में फंसते ही आपके खाते में जमा पैसा पार हो जाता है।
बचाव
कैसे करें धोखाधड़ी से बचाव?
इस तरह की धोखाधड़ी से बचने के लिए कृषि मंत्रालय भी लोगों को सतर्क रहने और फर्जी लिंक या APK ऐप डाउनलोड करने से बचने की सलाह दी है। इससे फोन हैक होने और डेटा चोरी का खतरा है। साथ ही योजना से जुड़ी कोई भी जानकारी www.pmkisan.gov.in या एक्स अकाउंट- @pmkisanofficial से लें। किसी को भी बैंक खाते की जानकारी और OTP शेयर न करें और फर्जी मैसेज मिलने पर PM-किसान हेल्पलाइन (155261 या 011-24300606) पर संपर्क करें।