Page Loader
BSNL के लिए 890 अरब रुपये के पैकेज की हुई घोषणा, नेटवर्क तैनाती में मिलेगी मदद 
BSNL के 4G नेटवर्क को इसी साल 5G में अपग्रेड किया जाएगा

BSNL के लिए 890 अरब रुपये के पैकेज की हुई घोषणा, नेटवर्क तैनाती में मिलेगी मदद 

Jun 07, 2023
06:17 pm

क्या है खबर?

भारत सरकार ने भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) के लिए बुधवार को 890 अरब रुपये के पैकेज की घोषणा की। इस पैकेज से टेलीकॉम दिग्गज को देश में 4G-5G सेवाओं को तैनात करने में मदद मिलेगी, जिससे वह रिलायंस जियो और भारती एयरटेल जैसी प्राइवेट कंपनियों से प्रतिस्पर्धा कर सकेगी। कैबिनेट ने कहा कि इस पैकेज के साथ BSNL एक स्थिर टेलीकॉम ऑपरेटर के रूप में उभरेगा, जो भारत के दूरस्थ हिस्सों को कनेक्टिविटी प्रदान करने पर केंद्रित होगा।

नेटवर्क

जल्द 200 जगहों पर लाइव होगी BSNL 4G

BSNL की 4G सेवा जल्द ही 200 साइटों पर लॉन्च की जाएगी। केंद्रीय संचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मई के अंत मे जानकारी दी थी कि BSNL ने 200 साइटों के साथ 4G नेटवर्क को रोल आउट करने की तैयारी पूरी कर ली है। इन साइटों की स्थापना चंडीगढ़ और देहरादून के बीच की गई है, जो आने वाले कुछ दिनों में लाइव हो जाएगी। नवंबर-दिसंबर तक BSNL के 4G नेटवर्क को 5G कनेक्टिविटी में अपग्रेड किया जाएगा।