Page Loader
बैंक कर्मचारियों का बढ़ सकता है वेतन, हफ्ते में होंगे 5 कार्य दिवस
बैंक कर्मचारियों को मिल सकती है दोहरी खुशी (प्रतीकात्मक तस्वीर: फ्रीपिक)

बैंक कर्मचारियों का बढ़ सकता है वेतन, हफ्ते में होंगे 5 कार्य दिवस

Nov 30, 2023
01:31 pm

क्या है खबर?

सार्वजनिक क्षेत्रों में बैंकों में काम करने वाले कर्मचारियों को जल्द ही दोहरी खुशी मिल सकती है। उन्हें वेतन में वृद्धि के अलावा सप्ताह में 2 अवकाश मिलने की संभावना है। दरअसल, बैंक यूनियनों और भारतीय बैंक संघ के बीच चल रही बातचीत अब अंतिम चरण में पहुंच गई है। माना जा रहा है कि जल्द ही वेतन वृद्धि और सप्ताह में 5 कार्य दिवसों की घोषणा की जा सकती है। इसका फायदा क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक कर्मचारियों को भी मिलेगा।

संभावना

15-20 प्रतिशत हो सकती है वेतन वृद्धि

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बातचीत के दौरान वेतन वृद्धि का प्रस्ताव लाया गया है और कर्मचारियों को वेतन में 15-20 प्रतिशत की वृद्धि मिल सकती है। बताया जा रहा है कि वेतन वृद्धि की घोषणा 5 दिवसीय कार्य सप्ताह के साथ या बाद में की जा सकती है। उम्मीद की जा रही है कि अगले महीने इसका ऐलान किया जा सकता है। हालांकि, अभी तक इस बारे में आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है।

बैंक समय

बढ़ सकता है बैंक खुलने का समय 

5 दिवसीय कार्य सप्ताह शुरू होने के बाद बैंक सुबह जल्दी खुलेंगे और शाम में अपने नियमित समय से अधिक देर तक खुले रहेंगे। कहा जा रहा है कि अतिरिक्त अवकाश के चलते कर्मचारियों से कार्य दिवसों पर अतिरिक्त काम लिया जा सकता है। सप्ताहांत पर बैंक बंद रहेंगे। हालांकि, इस दौरान ATM और मोबाइल बैंकिंग जैसी सेवाएं बिना किसी बाधा के पहले की तरह जारी रहेगी, लेकिन चेक जमा कराने का काम प्रभावित हो सकता है।