नई कार खरीदने का नहीं मिलेगा ऐसा सुनहरा मौका, छूट के साथ कई फायदे
आप नई कार खरीदने का विचार बना रहे हैं तो यह महीना आपके लिए सबसे अच्छा अवसर है। साल के अंतिम महीने में छूट और ऑफर की भरमार आई गई है। फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (FADA) के अनुसार, डीलर्स के पास 68 दिनों की इंवेंट्री है। इसे खाली करने के लिए डीलर स्तर पर भी भारी छूट की पेशकश की जा रही है। आइये जानते हैं दिसंबर में नई कार खरीदने के क्या फायदे मिल रहे हैं।
मिलेंगे फीचर्स वाले मॉडल
साल 2024 में बाजार में नए और फेसलिफ्ट मॉडल्स के साथ बड़ी संख्या में कारें लॉन्च हुई हैं। ऐसे में आपको खरीदने के लिए नए लुक और फीचर्स वाले मॉडल मिलेंगे। इसके लिए आपको नए साल में बनने वाले मॉडल्स का इंतजार करने की आवश्यकता नहीं होगी। केवल फर्क यह होगा कि अभी खरीदने पर यह 2024 मॉडल होगा, जबकि अगले महीने लेने पर यह 2025 मॉडल कहलाएगा। इसके अलावा गाड़ी में कोई अंतर नहीं होगा।
छूट के साथ मिल रहे ये फायदे
मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, हुंडई जैसी कंपनियां इस महीने गाड़ियों पर हजारों से लेकर लाखों रुपये की छूट दे रही हैं। इसके साथ ही गाड़ियों पर फ्री एक्सेसरीज की पेशकश की जा रही है। इतना ही नहीं छूट के साथ इलेक्ट्रिक कारें भी किफायती हो गई हैं। इसके अलावा कार निर्माता आपकी पुरानी कार पर शानदार एक्सचेंज बोनस भी दे रही हैं। अगले साल पुरानी कार की रिसेल वैल्यू घटने से इस पर कम एक्सचेंज बोनस मिलेगा।
इस तारीख से बढ़ जाएगी कीमत
दिसंबर में नई कार खरीदना इस कारण भी फायदे का सौदा है कि अगले महीने से गाड़ियों की कीमत में इजाफा होने जा रहा है। मारुति सुजुकी, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा, किआ मोटर्स, MG मोटर्स के अलावा लग्जरी कार निर्माता मर्सिडीज-बेंज, ऑडी और BMW भी कारों की कीमत 2-3 फीसदी बढ़ाने जा रही है। बताया है कि इनपुट लागत में बढ़ोतरी के कारण यह कदम उठाया जा रहा है। बढ़ी हुई कीमतें 1 जनवरी, 2025 से लागू हो जाएंगी।