देश में वाहन बिक्री में पिछले महीने हुई 10 फीसदी की वृद्धि
क्या है खबर?
फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (FADA) ने कहा है कि जून में ऑटोमोबाइल बाजार की खुदरा बिक्री में सालाना आधार पर 10 फीसदी की वृद्धि हुई है।
पिछले साल इसी महीने की तुलना में दोपहिया, तिपहिया, यात्री वाहन, ट्रैक्टर और वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री में क्रमश: 7 फीसदी, 75 फीसदी, 5 फीसदी, 41 फीसदी और 0.5 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।
हालांकि, पिछले महीने बिक्री बढ़ने के बावजूद इसमें मई की तुलना में 8 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई है।
उम्मीद
त्यौहारी सीजन में बिक्री बढ़ने की उम्मीद
FADA ने कहा कि भारत में अनियमित मानसून खेती को लेकर किसानों की चिंता बढ़ा रहा है और यह ऑटोमोबाइल बिक्री को प्रभावित कर रहा है। इसका सबसे ज्यादा प्रभाव ग्रामीण क्षेत्रों में हुआ है।
संगठन ने अगस्त के अंत में शुरू होने वाले त्यौहारी सीजन से बिक्री में और बढ़ावा मिलने की उम्मीद जताई है।
बता दें, यात्री वाहन सेगमेंट में पिछले महीने मारुति सुजुकी 41.09 फीसदी की बाजार हिस्सेदारी के साथ शीर्ष पर रही है।