बिक्री के लिहाज से टोयोटा के लिए कैसा रहा पिछला महीना?
जापानी कार निर्माता टोयोटा ने सितंबर के कार थोक बिक्री आंकड़े जारी किए हैं। इस दौरान उसने कुल बिक्री (घरेलू और निर्यात) में सालाना 14 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है। सेल्स रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी ने पिछले महीने कुल 26,847 गाड़ियां डीलर्स को भेजी हैं। इसके मुकाबले पिछले साल सितंबर में थोक बिक्री 23,590 रही थी। पिछले महीने घरेलू बाजार में बिक्री 23,802 रही है, जबकि 3,045 गाड़ियों का निर्यात किया गया है।
6 महीने में बिकीं टोयोटा की इतनी गाड़ियां
कंपनी ने 2024-25 के वित्तीय वर्ष के पहले 6 महीनों (अप्रैल-सितंबर) में अब तक की सबसे ज्यादा बिक्री दर्ज की है। इस दौरान कुल बिक्री 1.62 लाख रही है। पिछले वित्तीय वर्ष की इसी अवधि में 1.23 लाख गाड़ियां बेची गई थीं। इससे पहले अगस्त में भी कंपनी ने थोक बिक्री में 35 फीसदी की वृद्धि दर्ज की थी। इस दौरान कुल बिक्री 30,879 रही, जो पिछले साल अगस्त में 22,910 थी। यह सितंबर की बिक्री से भी ज्यादा है।
बिक्री को लेकर कंपनी ने यह कहा
टोयोटा किर्लोस्कर मोटर के उपाध्यक्ष सबरी मनोहर ने कहा, "जैसे-जैसे त्यौहारी उत्साह बढ़ रहा है, ग्राहकों की संख्या और पूछताछ बढ़ रही है, जो हमें अच्छे त्यौहारी सीजन के बारे में आश्वस्त करता है।" उन्होंने कहा कि इस बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए तीसरी शिफ्ट शुरू करने के साथ उत्पादन में सुधार किया है। सितंबर की शुरुआत में कंपनी ने 'T केयर' पहल शुरू की थी, जो नए ग्राहकों के लिए कई वैल्यू एडेड सर्विस प्रदान करती है।