पिछले महीने कैसी रही टोयोटा की बिक्री? यहां देखें सेल्स रिपोर्ट
क्या है खबर?
टोयोटा ने फरवरी के लिए अपनी कार बिक्री की घोषणा कर दी है। कंपनी की सेल्स रिपोर्ट के अनुसार, इस दौरान उसकी कुल बिक्री (घरेलू और निर्यात) 28,414 रही है।
यह पिछले साल इसी महीने में बिकी 25,220 गाड़ियों की तुलना में सालाना 13 फीसदी की बढ़ोतरी दर्शाता है।
घरेलू बिक्री 13.36 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 26,414 रही है, जबकि पिछले साल की समान अवधि में 23,300 गाड़ियां बेची गई थी। निर्यात 1,920 से बढ़कर 2,000 हो गया।
मासिक बिक्री
मासिक बिक्री में आई गिरावट
वित्त वर्ष 2025 में अब तक की टोयोटा की बिक्री पर नजर डालें तो अप्रैल, 2024 से फरवरी, 2025 के बीच 3.06 लाख गाड़ियां बेची हैं।
वित्त वर्ष 2024 की इसी अवधि के दौरान बेची गई 2.36 लाख कारों की तुलना में सालाना 30 प्रतिशत अधिक है।
इससे पहले जनवरी माह में कार निर्माता ने 19 फीसदी की सालाना वृद्धि के साथ 29,371 कारें बेची थीं, जो मासिक आधार पर फरवरी की तुलना में कम है।
हिस्सेदारी
इन गाड़ियों की बिक्री में सबसे ज्यादा हिस्सेदारी
टोयोटा ने अपनी सफलता का श्रेय यूटिलिटी व्हीकल लाइनअप को दिया, जो कुल बिक्री में सबसे बड़ा योगदानकर्ता है।
फरवरी में कुल बिक्री में इनोवा क्रिस्टा, इनोवा हाईक्रॉस, टोयोटा फॉर्च्यूनर लेजेंडर, हिलक्स और टोयोटा रुमियन की हिस्सेदारी 68 फीसदी रही है।
बाकी बचे 28 प्रतिशत में कंपनी की छोटी कारों- टोयोटा ग्लैंजा और अर्बन क्रूजर तैसर शामिल हैं।
पिछले महीनों में लॉन्च हुई नई जनरेशन की कैमरी, नई GR-S ग्रेड सहित लैंड क्रूज 300 से बिक्री बढ़ने की उम्मीद है।