भारत में जल्द लॉन्च हो रहीं हैं ये SUVs, जानिए फीचर्स
कोविड-19 महामारी से अब स्थिति बेहतर हो रही है, ऑटो बाजार भी धीरे-धीरे अपनी खोई हुई गति को वापस पा रहा है। 2021 के शेष महीने ऑटो बाजार के लिए महत्वपूर्ण होंगे। भारतीय बाजार में दिवाली के आस-पास कई SUVs लॉन्च हो रहीं है, इस सेगमेंट में खरीदारों को बेहतरीन विकल्प मिल सकते हैं। आप भी अगर दिवाली के आस-पास SUV कार लेने की सोच रहें हैं तो हम आपके लिए कुछ शानदार विकल्प लेकर आये हैं।
महिंद्रा XUV700
महिंद्रा मोटर्स अपनी महिंद्रा XUV700 को भारत में 14 अगस्त को पेश कर चुकी है। कार के डिजाइन की बात करें तो इसमें नया ग्रिल डिजाइन, बड़े C-आकार के DRL के साथ नई हेडलाइट्स जो बंपर तक आती हैं, बड़े टेल-लाइट्स, ट्विन फाइव-स्पोक अलॉय व्हील्स और साथ ही स्मार्ट डोर हैंडल्स दिए गए हैं। कार में पैनोरमिक सनरूफ के साथ 5-सीटर और 7-सीटर प्रीमियम केबिन, 2-जोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, रियर पार्किंग सेंसर और इंजन स्टार्ट-स्टॉप बटन दिए गए हैं।
फॉक्सवैगन टाइगुन
फॉक्सवैगन अपनी टाइगुन SUV को भारत में 23 सितंबर को लॉन्च करेगी। कंपनी ने अपनी टाइगुन को MQB-AO-IN प्लेटफॉर्म पर बनाया है और इसमें ट्विन-स्लैट क्रोम ग्रिल, चौड़ा एयर वेंट, सिल्वर स्किड प्लेट्स, रूफ-माउंटेड स्पॉइलर, C-शेप हाउसिंग के साथ एक आकर्षक बंपर, फॉक्स स्किड प्लेट और बड़े साइज का सेंट्रल एयर इनटेक के साथ पेश है। कार के अंदर 10.1 इंच की सेंट्रल इंफोटेनमेंट स्क्रीन मौजूद है जो एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले जैसे कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है।
MG एस्टर
भारतीय बाजार में अपनी बढ़ती लोकप्रियत को देखते हुए ब्रिटिश ऑटोमेकर MG मोटर्स अपनी एस्टर SUV को जल्द लॉन्च कर सकती है। MG एस्टर की डिजाइन की बात करें तो इसे हेड-टर्निंग लुक दिया गया है, जिसमें 3D हेक्सागोनल "सेलेस्टियल" ग्रिल, आकर्षक बोनट, मिड-रेंज रडार, मल्टिफंक्शनल कैमरा, ब्लैक-आउट एयर वेंट और LED हेडलैम्प दिए गए हैं। MG एस्टर के केबिन में डुअल-टोन डैशबोर्ड, पैनोरमिक सनरूफ, रियर एसी वेंट और फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील दिए गए हैं।
टाटा पंच
टाटा मोटर्स भारत में अपनी पंच माइक्रो-SUV को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। डिजाइन की बात करें तो कार को अल्फा-ARC प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है और इसमें टाटा ब्रांड की "ह्यूमैनिटी लाइन" ग्रिल, LED DRLs के साथ स्प्लिट हेडलैंप सेटअप, आकर्षक बम्पर और एक डुअल-टोन पेंटवर्क देखने को मिल सकता है। टाटा पंच को दो इंजन के विकल्प के साथ पेश किया जायेगा। यात्रियों की सुरक्षा के लिए कार में डुअल एयरबैग और पार्किंग सेंसर उपलब्ध रहेंगे।