पिछले महीने सबसे ज्यादा बिकी ये कॉन्पैक्ट SUVs, टॉप पांच में शामिल हैं ये कारें
नए साल की शुरुआत में ऑटोमोबाइल कंपनियों ने कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में अच्छी बिक्री दर्ज की है। जनवरी, 2021 में इस सेगमेंट में कारों की बिक्री पिछले साल जनवरी के मुकाबले दोगुनी हुई है। समय के साथ-साथ कॉम्पैक्ट SUVs की मांग बढ़ती जा रही है। इस कारण इसकी बिक्री में भी महीने दर महीने बढ़ोतरी हो रही है। यदि आप एक अच्छी कॉम्पैक्ट SUV खरीदना चाहते हैं तो यहां से पिछले महीने सबसे ज्यादा बिकी टॉप पांच कॉम्पैक्ट SUVs जानें।
हुंडई वेन्यू (Hyundai Venue)
पिछले महीने सबसे ज्यादा बिकने वाली कॉम्पैक्ट SUVs की लिस्ट में पहला नाम हुंडई की वेन्यू का है। जनवरी, 2021 में इसकी 11,779 यूनिट्स बिकी। वहीं, पिछले साल इसी महीने में कुल 6,733 हुंडई वेन्यू की बिक्री हुई थी। इस साल इसकी बिक्री में 75 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। यह 1.2 लीटर पेट्रोल और 1.0 लीटर के टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ-साथ 1.5 लीटर के डीजल इंजन विकल्प में भी उपलब्ध है। इसकी शुरुआती कीमत 6.68 लाख रुपये है।
मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा (Maruti Suzuki Vitara Brezza)
इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर मारुति सुजुकी की विटारा ब्रेजा है। पिछले महीने इसकी जनवरी, 2020 के मुकाबले अधिक बिक्री हुई। जनवरी, 2021 में इसकी कुल 10,623 यूनिट्स बिकी हैं। यह भी कई इंजन विकल्पों के साथ आती है। इसमें दिया गया 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन 105bhp की पावर के साथ-साथ 138Nm का टॉर्क देता है। वहीं, यह डीजल इंजन में भी उपलब्ध है। इसकी कीमत 7.39 लाख रुपये से शुरू है।
किआ सोनेट (Kia Sonet)
पिछले महीने 8,859 यूनिट्स की बिक्री के साथ किआ की सोनेट ने इस लिस्ट में तीसरा स्थान हासिल किया है। यह दो पेट्रोल इंजन और एक डीजल इंज विकल्प में भारतीय बाजार में उपलब्ध है। इसमें 1.2 लीटर और 1.0 लीटर का पेट्रोल इंजन और 1.4 लीटर का डीजल इंजन दिया गया है। पेट्रोल इंजन्स सात स्पीड DCT गियरबॉक्स और डीजल इंजन छह स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस है। इसकी कीमत देश में 6.79 लाख रुपये से शुरू है।
टाटा नेक्सन (Tata Nexon)
टाटा की कॉम्पैक्ट SUV नेक्सन इस लिस्ट में चौथे नंबर पर है। पिछले महीने इसकी 8,225 यूनिट्स बिकी। वहीं, पिछले साल इसी महीने में इसकी कुल 3,382 यूनिट्स बिकी थी। यह 1.2 लीटर के टर्बो पेट्रोल इंजन और 1.5 लीटर के टर्बो डीजल इंजन विकल्पों में आती है। पेट्रोल इंजन 120bhp की पावर और डीजल इंजन 110bhp की पावर देता है। बता दें कि इसकी शुरुआती कीमत 7.09 लाख रुपये है।
महिंद्रा XUV300 (Mahindra XUV300)
पिछले साल सबसे ज्यादा बिकने वाली कॉम्पैक्ट SUVs की इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर महिंद्रा XUV300 है। जनवरी, 2021 में इसकी 4,612 यूनिट्स बिकी हैं। वहीं, पिछले साल इसी महीने में इसकी 3,360 यूनिट्स की बिक्री हुई थी। यह 1.2 लीटर के पेट्रोल और 1.5 लीटर के डीजल इंजन विकल्पों में उपलब्ध है। पेट्रोल इंजन 110bhp की पावर देता है। डीजल इंजन 117bhp की पावर देने में सक्षम है। इसकी कीमत 7.95 लाख रुपये से शुरू है।