किआ सेल्टोस से लेकर MG हेक्टर तक, भारत में उपलब्ध इन टॉप SUVs को मिलेगा अपडेट
भारतीय बाजार में सब-कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में नए मॉडल्स के लॉन्च के साथ आटोमेकर्स में प्रतिस्पर्धा और तेज होती जा रही है। बिक्री को बढ़ावा देने के लिए मारुति सुजुकी, टाटा, महिंद्रा और हुंडई अगले कुछ महीनों में अपने इस सेगमेंट में उपलब्ध कई मॉडलों को अपडेट करेंगी। आइए, भारत में उपलब्ध उन सभी SUVs के बारे में जानते हैं जिन्हे आने वाले कुछ महीनों में अपडेटेड वेरिएंट में लॉन्च किया जा सकता है।
हुंडई क्रेटा: कीमत लगभग 10 लाख रुपये
दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी हुंडई इस समय अपनी क्रेटा SUV के फेसलिफ्ट वेरिएंट पर काम कर रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो इसे अगले साल की शुरुआत में लॉन्च किया जाएगा और यह कंपनी की सबसे बड़ी लॉन्चिंग होगी। नई हुंडई क्रेटा तीन इंजनों के विकल्प के साथ आ सकती है। आने वाली नई क्रेटा के फीचर्स कार के मौजूदा वेरिएंट के समान होंगे। हालांकि, इसमें थोड़े अपडेट किए जाने की संभावना है।
किआ सेल्टोस: कीमत लगभग 11 लाख रुपये
किआ मोटर्स अपनी सेल्टोस SUV के मिड-साइकिल अपडेट पर काम कर रही है। इसे आने वाले कुछ हफ्तों में पेश किया जा सकता है। नए फीचर्स के तौर पर इसमें एडवांस ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) को शामिल किया गया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, कंपनी इसे स्टैंडर्ड रूप से छह एयरबैग के साथ लाएगी। किआ अभी तक यह फीचर केवल कैरेंस में देती थी। साथ ही इस कार को तीन इंजनों के विकल्प के साथ लॉन्च किया जा सकता है।
टाटा हैरियर: कीमत लगभग 13 लाख रुपये
भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार की शीर्ष कंपनियों में से एक टाटा मोटर्स जल्द ही अपनी SUV हैरियर का फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च करने जा रही है। हाल ही में इसे कई मौकों पर टेस्टिंग के दौरान स्पॉट भी किया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, टाटा हैरियर के फीचर्स में बदलाव के साथ-साथ इसके इंजन विकल्पों में भी विस्तार करेगी। गौरतलब है कि मौजूदा समय में यह कार सिर्फ डीजल वेरिएंट में ही उपलब्ध है।
टाटा सफारी: कीमत लगभग 16 से 18 लाख रुपये
टाटा मोटर्स जल्द ही टाटा सफारी फेसलिफ्ट को भारतीय बाजार में उतार सकती है। हाल ही में इस कार को भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। रिपोर्ट्स की मानें तो नए फीचर्स के तौर पर इसमें एडवांस ड्राइविंग असिस्मेंट सिस्टम (ADAS) और 360 डिग्री व्यू कैमरा को शामिल किया जा सकता है। इसमें क्रायोटेक 2.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन मिलता है जो हैरियर को पावर देता है।
MG हेक्टर फेसलिफ्ट: कीमत लगभग 14 लाख रुपये
दिग्गज वाहन निर्माता MG मोटर्स जल्द ही हेक्टर SUV को फेसलिफ्ट वेरिएंट में लॉन्च करने वाली है। कंपनी इसकी टेस्टिंग पहले ही शुरू कर चुकी है। इसमें 14-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया जाएगा। खास बात यह है कि अब तक भारत में उपलब्ध इस सेगमेंट की किसी भी SUV में इतना बड़ा इंफोटेनमेंट सिस्टम नहीं मिलता। जानकारी के अनुसार, कंपनी इस कार में ADAS तकनीक भी शामिल करने वाली है।