नवंबर में इन गाड़ियों की हुई जबरदस्त बिक्री, देखें सबसे ज्यादा बिकीं कारों की सूची
कार निर्माताओं को लिए भारत मुख्य बाजार बन चुका है। यहां हर सेगमेंट की गाड़ियों की जबरदस्त मांग हैं। कार कंपनियां सेल्स रिपोर्ट के माध्यम से अपनी बिक्री के आंकड़े पेश करती हैं। हमेशा की तरह पिछला महीना भी SUVs और हैचबैक के नाम रहा। देश में लाखों की संख्या में इनकी बिक्री हुई, जिसमें मारुति सुजुकी सबसे अधिक गाड़ियों की बिक्री करने में सफल रही। आज हम आपके लिए पिछले महीने खरीदी गई टॉप-5 गाड़ियों की जानकारी लाए हैं।
मारुति सुजुकी वैगनआर: कीमत 5.54 लाख रुपये से शुरू
पिछले महीने देश में मारुति सुजुकी वैगनआर की बिक्री सबसे अधिक हुई है। यह है किफायती हैचबैक कार है, जिसकी नवंबर में 22,080 यूनिट्स की बिक्री हुई है। यह गाड़ी LED हेडलाइट और टेललाइट, चौकोर साइड मिरर, मस्कुलर बोनट और ऐरो कट डिजाइन के साथ आती है। इसके अलावा इस गाड़ी में पहला 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन और दूसरा 1.2 लीटर इंजन का विकल्प मिलता है, जो क्रमशः और 82bhp की पावर जनरेट करने में सक्षम है।
मारुति सुजुकी स्विफ्ट: कीमत 5.99 लाख रुपये से शुरू
नवंबर में सबसे अधिक बिकी गाड़ियों की लिस्ट में मारुति सुजुकी स्विफ्ट दूसरे स्थान पर है। पिछले महीने कंपनी ने इस गाड़ी की कुल 20,598 यूनिट्स की बिक्री की है। वर्तमान में कंपनी इस गाड़ी के अपडेटेड वर्जन पर काम कर रही है, जिसे अगले साल देश में लॉन्च किया जाना है। इस कॉम्पैक्ट हैचबैक के एक्सटीरियर में बदलाव होंगे। साथ ही गाड़ी में मजबूत हाइब्रिड सिस्टम से लैस 1.2-लीटर, 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलेगा।
टाटा नेक्सन: कीमत 8.10 लाख रुपये से शुरू
टाटा मोटर्स की टाटा नेक्सन बहुत लंबे समय से SUV सेगमेंट की सबसे अधिक बिकने वाली कार है। हालांकि, नवंबर में कुल गाड़ियों की बिक्री में यह तीसरे स्थान पर रही है। इस कॉम्पैक्ट साइज SUV की पिछले महीने 16,887 यूनिट्स की बिक्री हुई है। कुछ समय पहले ही कंपनी ने इस गाड़ी के फेसलिफ्ट मॉडल को लॉन्च किया है। इसमें 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (113bhp/260Nm) 6-स्पीड मैनुअल, एक AMT गियरबॉक्स और 7-स्पीड DCT गियरबॉक्स का विकल्प है।
मारुति सुजुकी बलेनो: कीमत 6.61 लाख रुपये से शुरू
इस लिस्ट में चौथा नाम मारुति की ही गाड़ी का आता है। यह बलेनो हैचबैक कार है। पिछले महीने इसकी 16,594 यूनिट्स की बिक्री हुई है। बलेनो में प्रीमियम टेलगेट डिजाइन, बंपर और LED हाइलाइट्स के साथ नए एल-आकार के टेललैंप्स को अपडेट किया गया है। मारुति सुजुकी बलेनो में 1.2 लीटर का डुअलजेट पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन करीब 89hp की पावर और 113Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।
मारुति सुजुकी ब्रेजा: कीमत 8.29 लाख रुपये से शुरू
मारुति सुजुकी की ब्रेजा कार भी इस लिस्ट में पांचवे स्थान पर है। यह देश में मारुति की सफल गाड़ियों में से एक है। पिछले महीने मारुति ब्रेजा की 16,050 यूनिट्स की बिक्री हुई है। इस SUV में इंटीग्रेटेड LED, फॉगलाइट, डायमंड-कट अलॉय व्हील्स, ब्लैक-आउट A, B और C-पिलर्स, रियर वाइपर और वॉशर दिए गए हैं। यह गाड़ी 1.5-लीटर डुअलजेट इंजन के साथ आती है। इसके CNG मॉडल में इसी इंजन को CNG किट के साथ जोड़ा है।