पिछले महीने देश में सबसे ज्यादा बिकी ये कॉम्पैक्ट सेडान, देखें टॉप पांच की लिस्ट
देश में कई ऑटोमोबाइल कंपनियों की कॉम्पैक्ट सेडान कारों को काफी पसंद किया जाता है। अक्टूबर, 2020 में कॉम्पैक्ट सेडान की बिक्री में इजाफा देखने को मिला है। पिछले माह लगभग 30,000 ग्राहकों ने कॉम्पैक्ट सेडान कारें खरीदीं। वहीं अक्टूबर, 2019 में 28,789 यूनिट्स बिकी थी। इसे देखकर कहा जा सकता है कि अब बिक्री में बढ़ोतरी हुई है। अगर आप कॉम्पैक्ट सेडान खरीदने वाले हैं तो अक्टूबर में सबसे ज्यादा बिकने वाली कॉम्पैक्ट सेडान के बारे में जानें।
मारुति सुजुकी डिजायर (Maruti Suzuki Dzire)
अक्टूबर माह में मारुति सुजुकी की कॉम्पैक्ट सेडान कार डिजायर की 17,656 यूनिट्स बिकी थीं। वहीं अगर 2019 के आंकड़ें देखे जाएं तो पिछली साल अक्टूबर में कंपनी ने इसकी 19,569 यूनिट्स बेची थी। इसके अनुसार इस साल बिक्री में 10 प्रतिशत की गिरावट आई है। इसके बावजूद यह इस साल अक्टूबर में सबसे ज्यादा बिकने वाली कॉम्पैक्ट सेडान है। इसका BS6 मानकों को पूरा करने वाला 1.2 लीटर का इंजन 90hp की पॉवर और 113Nm का टॉर्क देता है।
हुंडई ऑरा (Hyundai Aura)
इस साल अक्टूबर में सबसे ज्यादा बिकने वाली कॉम्पैक्ट सेडान की लिस्ट में दूसरा नाम हुंडई की लोकप्रिय कार ऑरा का है। कंपनी ने अक्टूबर में इसकी 5,577 यूनिट्स बेची। वहीं अक्टूबर, 2019 में इसकी केवल 1,388 यूनिट्स बिकी थी। इसकी बिक्री में इस साल काफी इजाफा हुआ है। यह कार BS6 कंप्लांयट 1.2 लीटर का पेट्रोल, 1.0 लीटर का टर्बाे पेट्रोल और 1.2 लीटर का डीजल इंजन के ऑप्शन्स में उपलब्ध है।
होंडा अमेज (Honda Amaze)
होंडा अमेज की बिक्री में इस साल गिरावट आई है, लेकिन इस साल अक्टूबर में सबसे ज्यादा बिकने वाली कॉम्पैक्ट सेडान की लिस्ट में यह तीसरे नंबर है। इसकी अक्टूबर, 2020 में 4,709 यूनिट्स और अक्टूबर, 2019 में 5,134 यूनिट्स बिकी थी। इसके अनुसार बिक्री 8 प्रतिशत घटी है। इसका BS6 कंप्लायंट 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन 90bhp की पॉवर और 110nm का टॉर्क और 1.5 लीटर का डीजल इंजन 100bhp की पॉवर और 200nm का टॉर्क देता है
टाटा टिगोर (Tata Tigor)
टाटा की कॉम्पैक्ट सेडान टिगोर इस लिस्ट में चौथे नंबर पर है। अक्टूबर, 2020 में इसकी 1,501 यूनिट्स बिकी और पिछली साल अक्टूबर में इसकी 1,152 यूनिट्स बिकी थीं। इस साल बिक्री में कुल 30 प्रतिशत का इजाफा दर्ज किया गया है। बता दें कि इस कार में BS6 मानकों को पूरा करने वाली 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन लगा है, जो 84.5bhp की पॉवर और 113nm का अधिकतम टॉर्क देता है।
फोर्ड एस्पायर (Ford Aspire)
ऊपर बताई गईं कारों के अलावा अक्टूबर माह में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार में पांचवें नंबर पर फोर्ड की एस्पायर है। पिछले महीने इस कार की 446 यूनिट्स बिकी और 2019 में इसकी 519 यूनिट्स बिकी थी। इन आंकड़ों के अनुसार कंपनी ने इस साल बिक्री में 14 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इसमें BS कंप्लांयट 1,499cc इंजन दिया गया है, जो 98.96bhp की पावर देता है।