CNG कार खरीदने वाले इन पर जरूर करें विचार, पिछले महीने बिकी सबसे ज्यादा
बेहतरीन माइलेज और प्रदूषण को रोकने के मकसद से कई लोग CNG गैस किट वाली कार खरीदते हैं। अगर आप भी इस दिवाली CNG कार खरीदने का विचार कर रहे हैं तो आपके लिए यह जानना बहुत जरूरी है कि देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली ऐसी कारें कौन सी हैं? इस कारण हमने यहां अक्टूबर में देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली CNG कारों के बारे में बताया है। इससे आपको एक अच्छी कार खरीदने में मदद मिलेगी।
मारुति सुजुकी वैगनआर (Maruti Suzuki WagonR)
अक्टूबर में भारतीय द्वारा सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली CNG कार मारुति सुजुकी वैगनआर है। पिछले महीने इसकी 16,000 से अधिक यूनिट्स की बिक्री हुई थी। पांच सीटों वाली मारुति वैगन आर में 1.0 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह 5.500rpm पर 58bhp की पावर और 3.500rpm पर 78nm का टार्क देता हैह। इसके CNG फ्यूल टैंक में 60 लीटर गैस भरने की क्षमता दी गई है। इसकी शुरुआती कीमत 5.25 लाख रुपये है।
मारुति सुजुकी अर्टिगा (Maruti Suzuki Ertiga)
भारत में पिछले महीने सबसे ज्यादा बिकने वाली दूसरी CNG कार की मारुति सुजुकी की अर्टिगा है। अक्टूबर में कंपनी ने इसकी 10,236 यूनिट्स बेची हैं। इसका 1462cc का इंजन 6,000rpm पर 91.19bhp की पावर और 4,400rpm पर 122nm का टॉर्क जनरेट करता है। बता दें कि इसके CNG फ्यूल टैंक की क्षमता 60 लीटर है। इसके केबिन में सात सीटें दी गई हैं। इसकी कीमत 8.95 लाख रुपये है।
मारुति सुजुकी सेलेरियो (Maruti Suzuki Celerio)
अक्टूबर में भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली CNG कारों की लिस्ट में तीसरा नाम भी मारुति सुजुकी की कार सेलेरियो का है। इसकी अक्टूबर माह में 6,935 यूनिट्स की बिक्री हुई थी। इस कार की कीमत 5.60 लाख रुपये है। इसमें 998cc का इंजन दिया गया है, जो 6,000rpm पर 58.33bhp की पावर और 3,500rpm पर 78nm का टॉर्क देता है। पांच सीटों वाली इस कार के CNG फ्यूल टैंक की क्षमता 60 लीटर है।
मारुति सुजुकी ईको (Maruti Suzuki Eeco)
अक्टूबर में सबसे ज्यादा बिकने वाली CNG कारों में चौथे नंबर पर मारुति सुजुकी की ईको है। इसकी पिछले महीने 5,693 यूनिट्स बिकी थीं। बता दें कि इस कार के केबिन में पांच लोगों के बैठने की जगह दी गई है। इसका 1196cc का इंजन 6,000rpm पर 61.7bhp की पावर और 3,000rpm पर 85nm का टॉर्क देता है। मारुति सुजुकी ईको की कीमत 4.95 लाख रुपये है। इसके फ्यूल टैंक की क्षमता 65 लीटर है।
लिस्ट में ये कारें भी हैं शामिल
ऊपर बताई गईं कारों के अलावा अक्टूबर में सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों की लिस्ट में पांचवें नंबर पर मारुति सुजुकी डिजायर, छठे नंबर पर एक्सेंट, सातवें नंबर पर हुंडई i10 ग्रैंड, आठवें नंबर पर मारुति सुजुकी ऑल्टो, नौवें नंबर पर मारुति सुजुकी एस-प्रेसो और दसवें नंबर पर हुंडई सैंट्रो है। डिजायर की पिछले महीने 2,840 यूनिट्स, एक्सेंट की 2,367 यूनिट्स, i10 ग्रैंड की 2,133 यूनिट्स, ऑल्टो की 2,089, एस-प्रेसो की 1,857 यूनिट्स और सैंट्रो की 1,131 यूनिट्स बिकी थीं।