नवंबर में इन ऑटो कंपनियों की बिक्री बढी, पिछले साल की तुलना में बेची ज्यादा कारें
कोरोना वायरस महामारी के कारण कई सेक्टर्स पर बुरा असर पड़ा है, लेकिन अब धीरे-धीरे सभी सेक्टर्स में तेजी देखने को मिल रही है, जिसमें ऑटोमोबाइल भी शामिल है। नवंबर में भी कई कंपनियों की कारों की बंपर बिक्री हुई। टोयोटा समेत कई कंपनियों ने नवबंर में बिक्री में इजाफा किया है। इन कंपनियों ने पिछले साल की अपेक्षा इस साल पिछले महीने अधिक यूनिट्स बेचकर अपनी बिक्री में इजाफा दर्ज किया है।
हुंडई की बिक्री में हुई 9 प्रतिशत की बढ़ोतरी
हुंडई की बिक्री में नवंबर में बढ़ावा हुआ है। कंपनी ने नवंबर, 2020 में कुल 48,800 यूनिट्स की बिक्री की है। वहीं, पिछले साल कंपनी ने इससे कम कारें बेची थी। इस साल बिक्री में 9 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। अगर हम पिछले महीने की बात करें तो अक्टूबर में कंपनी ने कुल 56,605 यूनिट्स बेची थी। इसे देखकर कह सकते हैं कि नवंबर में बिक्री अक्टूबर से कम, लेकिन पिछले साल के मुकाबले अधिक हुई है।
मारुति सुजुकी की बिक्री में हुआ 1.7 प्रतिशत का इजाफा
मारुति सुजुकी की बिक्री में भी नवंबर में इजाफा हुआ है। कंपनी ने पिछले माह में कुल 1,53,223 यूनिट्स की बिक्री की है। पिछले साल नवंबर में मारुति सुजुकी की कुल 1,50,630 कारें बिकी थीं। इसको देखकर कहा जा सकता है कि इस साल कंपनी की बिक्री में 1.7 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। इस साल नवंबर में सियाज की बिक्री में 29.1 प्रतिशत और विटारा ब्रेजा, एस क्रॉस और अर्टिगा की बिक्री में 2.4 की बढ़ोतरी हुई है।
टाटा ने भी बिक्री में किया इजाफा
इस साल नवंबर में टाटा ने कुल 21,600 यूनिट्स बेची हैं। वहीं, पिछले साल नवंबर में कंपनी ने महज 10,400 कारें बेची थीं। इस साल कंपनी ने पिछले साल के मुकाबले बिक्री में दोगुना से अधिक बढ़त हासिल की है। कोरोना वायरस के कारण भारत में लगे लॉकडाउन के हटने बाद कंपनी की बिक्री में इजाफा देखने को मिल रहा है, हालांकि अक्टूबर की तुलना में नवंबर में बिक्री कम हुई है। अक्टूबर में इसकी 23,600 यूनिट्स बिकी थी।
टोयोटा और महिंद्रा ने बेची इतनी कारें
अन्य ऑटोमोबाइल कंपनियों की तरह टोयोटा ने भी इस साल नवंबर में बिक्री में 2.4 प्रतिशत की वृद्धि की है। नवंबर में इसकी कुल 8,508 कारें बिकी हैं। कंपनी के अनुसार पिछले महीने लॉन्च हुई इनोवा क्रिस्टा को भी ग्राहकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। इसके साथ ही महिंद्रा ने पिछले महीने भारत में कुल 18,221 यूनिट्स बेची हैं, जो कि पिछले साल के मुकाबले कम है। साल 2019 में नवंबर माह में कंपनी ने कुल 18,318 यूनिट्स बेची थी।