भारत में उपलब्ध हैं पैनोरमिक सनरुफ वाली ये बेहतरीन कारें
आजकल नई-नई टेक्नोलॉजी वाली कारें आ रही हैं। नई कार खरीदते समय इंजन के साथ-साथ ग्राहक कारों के फीचर्स आदि पर भी ध्यान देते हैं। वहीं, ग्राहकों को सनरुफ वाली कारें खरीदने का भी शौक होता है। वे साधारण सनरुफ की जगह पैनोरमिक सनरुफ वाली कारें खरीदते हैं क्योंकि ये उनकी तुलना में बड़ी होती हैं। अगर आप भी ऐसी कार खरीदने की इच्छा रखते हैं तो ऐसी हीं अच्छी कारों के बारे में बताया गया है।
टाटा हैरियर (Tata Harrier)
टाटा मोटर्स की लोकप्रिय SUV हैरियर में पैनोरमिक सनरुफ का ऑप्शन मिलता है। यह फीचर इसके कई वेरिएंट्स में उपल्बध है। इस कार में 2.0 लीटर का डीजल इंजन दिया गया है, जो 170bhp की अधिकतम पावर और 350Nm का अधिकतम टॉर्क देने में सक्षम है। यह इंजन छह स्पीड मैनुअल और छह स्पीड टॉर्क कनवर्टर गियरबॉक्स ऑप्शन्स के साथ आता है। इसकी शुरुआत कीमत 13.99 लाख रुपये है और टॉप वेरिएंट की कीमत 20.45 लाख रुपये है।
टाटा सफारी (Tata Safari)
टाटा की हैरियर की तरह ही इसकी सफारी में भी यह सुविधा है। हाल ही में लॉन्च हुए इसके नए मॉडल में पैनोरमिक सनरुफ दी गई है। इस नई सफारी में BS6 मानकों को पूरा करने वाला क्रियोटेक 2.0 लीटर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन दिया गया है, जो 168bhp की पावर और 350Nm का टॉर्क देने में सक्षम है। यह छह स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक टॉर्क कन्वर्टर गियरबॉक्स के लैस है। इसकी कीमत 14.69-21.45 लाख रुपये के बीच में है।
MG हेक्टर प्लस (MG Hector Plus)
ब्रिटिश ऑटोमोबाइल कंपनी MG मोटर्स की SUV हेक्टर प्लस में भी पैनोरमिक सनरुफ का फीचर मिलता है। इसमें 1.5 लीटर का टर्बो चार्ज्ड पेट्रोल इंजन, बाइब्रिड सिस्टम के साथ 1.5 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन और 2.0 लीटर का डीजल इंजन दिया गया है। पेट्रोल इंजन 141bhp और 250Nm का टॉर्क और डीजल इंजन 168bhp की अधिकतम पावर के साथ-साथ 350Nm का टॉर्क देने में सक्षम है। इसकी शुरुआती कीमत 13.35 लाख रुपये है।
हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta)
हुंडई की क्रेटा में भी पैनोरमिक सनरुफ का फीचर दिया गया है। इसका 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन 112bhp की पावर और 144Nm का टॉर्क देने में सक्षम है। वहीं, इसका 1.4 लीटर का टर्बो GDi इंजन 138bhp की पावर के साथ-साथ 242Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इसके अलावा इसमें दिया गया 1.5 लीटर का डीजल इंजन 113bhp की पावर और 250Nm का टॉर्क देता है। इसकी शुरुआती कीमत 10.0 लाख रुपये है।
जीप कम्पास (Jeep Compass)
इस लिस्ट में जीप की कम्पास का नाम भी शामिल है। इसमें भी पैनोरमिक सनरुफ का ऑप्शन है। यह भी दो इंजन ऑप्शन्स के साथ आती है। इसमें दिया गया 1.4 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन 163bhp की पावर के साथ-साथ 250Nm का टॉर्क देता है। वहीं, इसका 2.0 लीटर का डीजल इंजन 172bhp की अधिकतम पावर के साथ-साथ 350Nm का टॉर्क देने में सक्षम है। इसकी कीमत 16.99-28.29 लाख रुपये के बीच में है।