Page Loader
टाटा टियागो का XT(O) वेरिएंट हुआ लॉन्च, कम दाम में मिलेंगे XT जैसे फीचर्स
टाटा टियागो XT(O) वेरिएंट हुआ लॉन्च

टाटा टियागो का XT(O) वेरिएंट हुआ लॉन्च, कम दाम में मिलेंगे XT जैसे फीचर्स

Jun 30, 2021
02:51 pm

क्या है खबर?

कार निर्माता कंपनी टाटा ने आधिकारिक तौर पर भारत में टियागो के XT(O) वेरिएंट को लॉन्च कर दिया है। पांच सीटों वाली इस कार को कंपनी ने बेस-स्पेक XE और मिड-स्पेक XT के बीच स्लॉट किया है। टाटा टियागो को भारत की मिडिल क्लास जनता को ध्यान में रखकर लॉन्च किया गया है और XT(O) में टियागो XT जैसे ही फीचर्स को ही रखा गया हैं। टाटा टियागो के बारे में यहां विस्तार से जानें।

लुक

नया क्रोम ग्रिल बढ़ा रहा खूबसूरती

इस हैचबैक में आगे क्रोम ग्रिल लगा हुआ है, जो इसकी खूबसूरती को बढ़ा देता है। टाटा के नए टियागो मॉडल का व्हीलबेस 2400mm है, जबकि इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 170mm है। इसके साथ ही इसमें इसमें ट्यूबलेस अलॉय व्हील्स भी लगे हुए हैं। कार में हलोजन हेडलैंप्स जैसे लाइटिंग फीचर दिए गए हैं। साथ ही यह कार रियर विंडो वाइपर वॉशर, पावर विंडोज, एडजस्टेबल हेडलाइट्स और फ्रंट फॉग लाइट जैसे लाइटिंग फीचर से भी लैस है।

इंटीरियर

XT वेरिएंट के सारे फीचर्स हैं इसमें

कार के इंटीरियर फीचर्स की बात करें तो इसमें XT वेरिएंट की तरह ही कीलेस एंट्री, चार स्पीकर, स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो और कॉलिंग कंट्रोल जैसे फीचर्स हैं। इसके अलावा, XTO पर स्टीयरिंग-माउंटेड कंट्रोल भी लगाया गया है। सुरक्षा सुविधाओं में डुअल फ्रंट एयरबैग, कॉर्नर स्टेबिलिटी कंट्रोल और रियर पार्किंग सेंसर शामिल हैं। टाटा की नई कार की केबिन में फैब्रिक अपहोल्स्ट्री के साथ पावर स्टीयरिंग व्हील को जोड़ा गया है।

इंजन

कार को मिलता है 1199cc इंजन का पावर

XT(O) में बाकी मॉडल्स की तरह ही 1199cc का BS6 मानकों वाला 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 86PS की पावर पर 113Nm का टार्क जनरेट करता है। इसके अलावा अन्य वेरिएंट्स पर पेश किए गए 5-स्पीड MT गियरबॉक्स को भी इसमें शामिल किया गया है। हालांकि, इसमें 5-स्पीड AMT गियरबॉक्स नहीं है। इसमें रेवोट्रॉन इंजन लगा है और यह 23.84 किमी प्रति लीटर का माइलेज देता है।

सेफ्टी

ड्राइवर और पैसेंजर दोनों के लिए है एयरबैग्स

टियागो XT(O) कार में पार्किंग सेंसर के साथ ही पावर डोर लॉक्स और सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम के साथ एंटी-थेफ्ट डिवाइस भी लगा हुआ है। लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर टियागो कार में ड्राइवर एयरबैग और पैसेंजर एयरबैग के साथ-साथ फ्रंट और रियर साइड एयरबैग्स दिए गए हैं। वहीं, बच्चों की सुरक्षा के लिए चाइल्ड सेफ्टी लॉक भी दिया गया है।

जानकारी

ये है टियागो XT(O) की कीमत

XT(O) की कीमत 5.47 लाख रुपये है, जो मिड-स्पेक XT से 15,000 रुपये कम है। इसके बेस मॉडल XE की कीमत 4.85 लाख रुपये से शुरू होती है, जबकि इसके टॉप-एंड मॉडल XZA प्लस ड्यूल टोन रूफ की कीमत 6.84 लाख रुपये रखी गई है।