टाटा मोटर्स ने 2023 में की रिकॉर्ड बिक्री, दिसंबर में बेची इतनी गाड़ियां
क्या है खबर?
वाहन निर्माता टाटा मोटर्स ने सोमवार (1 जनवरी) को पिछले महीने के बिक्री आंकड़े जारी किए हैं।
सेल्स रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी ने दिसंबर में 43,675 कारों की बिकी दर्ज की है, जो दिसंबर, 2022 की 40,407 यूनिट की तुलना में सालाना आधार पर 8 फीसदी की बढ़त हासिल की है।
इसके साथ ही कंपनी ने 2023 में अब तक की सबसे ज्यादा बिक्री होने का दावा किया है, जो 4 लाख यूनिट के पार पहुंच सकती है।
तिमाही की बिक्री
तिमाही की बिक्री में भी हुआ इजाफा
कार निर्माता ने चालू वित्तीय वर्ष की तीसरी तिमाही (अक्टूबर से दिसंबर) के बीच हुई कारों की बिक्री आंकड़े भी जारी किए हैं।
इस दौरान कंपनी ने 1.38 लाख गाड़ियां बेची हैं। यह पिछले वित्तीय वर्ष की समान अवधि के दौरान बेची गई 1.32 लाख यूनिट की तुलना में 5 प्रतिशत की वृद्धि है।
कंपनी ने कहा है कि इलेक्ट्रिक वाहन (EV) और CNG सेगमेंट में क्रमशः 90 फीसदी और 25 फीसदी से अधिक की वृद्धि दर्ज की है।
नवंबर की बिक्री
मासिक आधार पर कम रही है बिक्री
टाटा की नवंबर में बिक्री देखें तो सालाना आधार पर मामूली 1 फीसदी की गिरावट देखने को मिली थी।
इस दौरान 46,143 यूनिट कारों की बिक्री हुई थी, जो 2022 के इसी महीने में 46,425 यूनिट्स रही थी। हालांकि, यह दिसंबर की तुलना में ज्यादा है।
इस दौरान इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री 4,761 यूनिट रही, जो नवंबर, 2022 की 4,451 यूनिट से 7 प्रतिशत ज्यादा थीं। इस महीने में कंपनी के सभी वाहनों की बिक्री 74,172 यूनिट रही थी।