टाटा की 2 SUVs बनीं BNCAP में पहली सबसे सुरक्षित कार, मिलते हैं ये सेफ्टी फीचर
टाटा मोटर्स की सफारी और हैरियर फेसलिफ्ट SUV भारत न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम (BNCAP) क्रैश टेस्ट में 5-स्टार रेटिंग हासिल करने वाली पहली गाड़ियां बन गई हैं। दोनों SUVs ने ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में भी 5-स्टार रेटिंग हासिल की थी। टाटा हैरियर और सफारी को वयस्कों की सुरक्षा में 32 में से 30.08 अंक और बच्चों की सुरक्षा में 49 में से 44.54 अंक मिले हैं। आइये जानते हैं इन गाड़ियों में क्या-क्या सेफ्टी फीचर मिलते हैं।
इन सुरक्षा सुविधाओं के साथ आती हैं दोनों गाड़ियां
फेसलिफ्टेड सफारी और हैरियर के सेफ्टी फीचर लगभग समान हैं। गाड़ियों के टॉप-स्पेक वेरिएंट में 7 एयरबैग मिलते हैं, जबकि सभी वेरिएंट में 6 एयरबैग मानक हैं। इसके अलावा, SUVs इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, 3-पॉइंट सीटबेल्ट, सीटबेल्ट रिमाइंडर, ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट और रिट्रेक्टर, प्रीटेंशनर, लोड लिमिटर और एंकर प्रीटेंशनर के साथ सीटबेल्ट से लैस हैं। इसके अलावा, ADAS सुविधाओं में ऑटामैटिक ब्रेकिंग, क्रूज कंट्रोल, लेन असिस्ट, ब्लाइंड-स्पॉट डिटेक्शन, डोर ओपन अलर्ट, रियर क्रॉस-ट्रैफिक अलर्ट, हाई बीम असिस्ट शामिल हैं।
नए लुक और फीचर के साथ किया अपडेट
टाटा ने हैरियर और सफारी को नई ग्रिल, हेडलाइट और फॉग लाइट के लिए अपडेटेड केसिंग के साथ नया लुक दिया है। इनमें बैलकम और गुडबॉय फंक्शन के साथ लंबी DRLs लाइट बार, पीछे की तरफ स्ट्रेच्ड लाइट बार और आकर्षक अलॉय व्हील दिए हैं। SUVs में पहले के समान 2.0-लीटर क्रायोटेक डीजल इंजन मिलता है। नई सफारी की शुरुआती कीमत 16.19 लाख रुपये और हैरियर फेसलिफ्ट की 15.49 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) है।