पिछले महीने बढ़ी टाटा मोटर्स की बिक्री, देखें जून की सेल्स रिपोर्ट
टाटा मोटर्स ने जून 2021 की सेल्स रिपोर्ट जारी कर दी है। कंपनी ने कहा कि वित्तीय वर्ष के पहले क्वार्टर में कंपनी की घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कुल बिक्री 1,14,784 वाहनों की है, जबकि पिछले साल इस दौरान यह आंकड़ा 24,978 यूनिट्स की बिक्री का था। इस तरह मार्च से लेकर जून तक में टाटा की सेल्स में काफी उछाल देखा गया है। आइये, देखते हैं कि बाकी सेगमेंट्स में कंपनी के सेल्स कैसी रही।
कैसी रही कमर्शियल वाहनों की बिक्री?
बीते महीने टाटा मोटर्स की कमर्शियल वाहनों की कुल बिक्री जून, 2020 की तुलना में 150 प्रतिशत बढ़कर 22,100 यूनिट्स हो गई है। पिछले साल जून में कंपनी ने 8,824 यूनिट्स की बिक्री की थी। वहीं, जून में कमर्शियल वाहनों के निर्यात पर नजर डालें तो यह पिछले साल की 856 यूनिट्स से बढ़कर 2,506 यूनिट्स हो गया है। इस तरह कमर्शियल वाहनों के निर्यात पर कंपनी ने 193 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है।
घरेलू बिक्री में भी हुआ इजाफा
टाटा मोटर्स ने निर्यात के साथ-साथ घरेलू बाजार पर भी मजबूत पकड़ बनाई है। इस साल जून में कंपनी ने कुल 43,704 यूनिट्स वाहनों की बिक्री की है, जिससे पिछले साल की तुलना में 24,317 यूनिट्स की बढ़त के साथ कंपनी की बिक्री 125 प्रतिशत अधिक बढी है। वहीं, क्वार्टर सेल की बात करें तो इस साल कंपनी ने 353 प्रतिशत की वृद्धि के साथ पहले क्वार्टर में कुल 1,07,786 घरेलू वाहन बेचें, जो पिछले साल 23,773 यूनिट्स थे।
इलेक्ट्रिक कार के लिहाज से भी अच्छा रहा जून
टाटा मोटर्स ने बताया कि इस साल जून में इलेक्ट्रिक कार नेक्सन की 650 यूनिट्स बिकी हैं, जो अब तक की सबसे अच्छी मासिक बिक्री है। अब तक 4,5000 से अधिक यूनिट के साथ इलेक्ट्रिक नेक्सन भारतीय इलेक्ट्रिक यात्री वाहन लिस्ट में सबसे ऊपर है।
प्राइवेट वाहनों की बिक्री में आया उछाल
जून 2021 में प्राइवेट वाहनों की मांग में भी इजाफा हुआ है, जिससे कंपनी की बिक्री 111 प्रतिशत बढ़ी है। पिछले साल जून में कंपनी ने 11,419 यूनिट्स पैसेंजर वाहन बेचे, जो इस साल बढ़कर 24,110 यूनिट्स हो गई है। वहीं अगर क्वार्टर सेल की बात की जाए तो कंपनी ने वित्तीय वर्ष 2020-21 में 14,571 यूनिट्स प्राइवेट वाहनों की बिक्री की, जो वित्तीय वर्ष 2021-22 के पहले क्वार्टर में बढ़कर 64,386 यूनिट्स हो गए हैं।