टाटा हैरियर ने भारत में जमाई धाक, बिकी एक लाख यूनिट्स
दिग्गज वाहन निर्माता टाटा मोटर्स ने घरेलू बाजार में हैरियर की एक लाख यूनिट्स बिक्री का कीर्तिमान स्थापित कर लिया है। हैरियर को जनवरी 2019 में लॉन्च किया गया और इसके बाद कंपनी ने नए फीचर्स के साथ इसके कई वेरिएंट पेश किये। टाटा हैरियर का डार्क एडिशन अक्टूबर 2019 में अंदर और बाहर ऑल-ब्लैक थीम के साथ पेश किया गया। गाड़ी को 2023 में नए 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 360-डिग्री कैमरा, ADAS तकनीक के साथ अपडेट किया।
हैरियर की शुरुआती कीमत है 15 लाख रुपये
टाटा हैरियर को ऑप्टिमल मॉड्यूलर एफिशिएंट ग्लोबल एडवांस्ड (OMEGA) प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया। नया रेड डार्क एडिशन भी लाइनअप का हिस्सा है। इसमें 2.0-लीटर 4-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन दिया गया है, जो 170ps का पावर और 350Nm का टाॅर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन के लिए इसमें 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक यूनिट का विकल्प भी मिलता है। इस 5-सीटर SUV की कीमत 15 लाख रुपये से 24.07 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) के बीच है।