टाटा की कारें 17 जुलाई से होंगी महंगी, जानिए कितने बढ़ेंगे दाम
टाटा मोटर्स ने सोमवार को अपनी पैसेंजर कारों की कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा की है। यह वृद्धि सभी मॉडल्स और वेरिएंट्स पर औसतन 0.6 फीसदी होगी और 17 जुलाई से लागू हो जाएगी। हालांकि, 16 जुलाई तक बुकिंग करने वाले और 31 जुलाई तक डिलीवरी प्राप्त करने वालों को ग्राहकों पर इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। कंपनी ने कहा है कि कीमतों में इजाफा इनपुट लागत के प्रभाव को कम करने के लिए की गई है।
पिछले महीने कारों की बिक्री में हुई बढ़ोतरी
टाटा ने हाल ही में जून के बिक्री आंकड़े जारी किए हैं, जिसमें कंंपनी ने सालाना आधार पर कुल घरेलू बिक्री में एक फीसदी की मामूली वृद्धि दर्ज की है। वाहन निर्माता ने जून में कुल 80,383 यूनिट्स बेची हैं, जबकि जून, 2022 में 79,606 यूनिट्स की बिक्री हुई थी। वहीं पिछले महीने कंपनी ने 47,235 यूनिट्स पैसेंजर कारों की बिक्री की है, जो एक साल पहले इसी दौरान बेची गईं 45,197 यूनिट्स की तुलना में 4.51 फीसदी अधिक है।