सुजुकी के दोपहिया वाहनों की बिक्री 1 लाख के पार, जानिए कैसी रही घरेलू खपत
क्या है खबर?
सुजुकी मोटरसाइकिल भारत ने पिछले महीने के बिक्री आंकड़ों का खुलासा कर दिया है।
सेल्स रिपोर्ट के अनुसार, पिछले महीने कुल बिक्री (घरेलू और निर्यात) 1.11 लाख रही, जो मई 2023 में बेचे गए 91,316 दोपहिया वाहनों के मुकाबले सालाना आधार पर 22.12 फीसदी अधिक है।
कंपनी ने पिछले महीने अब तक की सबसे ज्यादा घरेलू बिक्री दर्ज की है। इस दौरान 92,032 बाइक-स्कूटर बेचे हैं, जो पिछले साल इसी महीने 67,040 बिक्री की तुलना में 37.28 फीसदी ज्यादा है।
निर्यात
कंपनी के निर्यात में आई गिरावट
दोपहिया वाहन निर्माता को निर्यात में 19.76 फीसदी का नुकसान हुआ है। पिछले महीने 19,480 दोपहिया वाहन अंतरराष्ट्रीय बाजार में भेजे गए हैं, जबकि पिछले साल इसी महीने में 24,276 बाइक-स्कूटर निर्यात किए थे।
कंपनी ने बताया है कि पिछले महीने की बिक्री में सुजुकी एक्सेस 125 और बर्गमैन स्ट्रीट जैसे स्कूटर्स की अहम भूमिका रही है।
सुजुकी एक्सेस 125 स्कूटर का अपडेट मॉडल लाने की तैयारी चल रही है, जिसमें डिजाइन में बदलाव के साथ नए फीचर्स मिलेंगे।
अप्रैल की बिक्री
अप्रैल में ऐसे रहे हैं बिक्री आंकड़े
अप्रैल की तुलना में पिछले महीने कुल बिक्री (घरेलू और निर्यात) में मासिक आधार पर 12.21 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है।
सुजुकी ने अप्रैल में कुल 99,377 दोपहिया वाहन बेचे थे, जबकि पिछले महीने यह आंकड़ा 1.11 लाख रहा।
दूसरी तरफ घरेलू बिक्री मासिक आधार पर 4.50 फीसदी की बढ़त मिली है, जो मई की 92,032 की तुलना में अप्रैल में 88,067 बिकी थीं। निर्यात भी अप्रैल के 11,310 की तुलना में 72.24 फीसदी बढ़ गया।