Page Loader
सुजुकी हायाबुसा को मिली अब तक की सबसे ज्यादा बिक्री, 12 महीने में कितनी बिकीं? 
2025 सुजुकी हायाबुसा नए रंगों के साथ इसी महीने लॉन्च किया गया था (तस्वीर: सुजुकी मोटरसाइकिल)

सुजुकी हायाबुसा को मिली अब तक की सबसे ज्यादा बिक्री, 12 महीने में कितनी बिकीं? 

Apr 22, 2025
12:03 pm

क्या है खबर?

सुजुकी मोटरसाइकिल भारत ने अपनी हायाबुसा की वित्त वर्ष 2025 में एक साल के दौरान सबसे अधिक बिक्री हासिल की है। सेल्स रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी ने इस अवधि में 511 सुजुकी हायाबुसा बेची हैं। यह वित्त वर्ष 2024 में बिकीं 298 बाइक्स की तुलना में सालाना आधार पर 71 प्रतिशत अधिक है। सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (SIAM) के आंकड़ों के अनुसार, लॉन्च से लेकर अब तक भारत में 2,400 हायाबुसा बेची जा चुकी हैं।

हिस्सेदारी 

अपने सेगमेंट में सबसे आगे है हायाबुसा 

इस बिक्री के साथ सुजुकी हायाबुसा वित्त वर्ष 2025 में 1,000-1,600cc मोटरसाइकिल सेगमेंट में सबसे आगे रहेगी, जो वित्त वर्ष 2024 में भी आगे थी। इस सेगमेंट में इसकी हिस्सेदारी 57 प्रतिशत हो गई है, जो वित्त वर्ष 2024 की तुलना में 10 प्रतिशत अधिक है। इस सेगमेंट में ट्रायम्फ की 3 मोटरसाइकिल- बोनविले T120, बॉबर और स्पीडमास्टर की कुल बिक्री 208 रही है। हार्ले डेविडसन स्पोर्टस्टर S और पैन अमेरिका 1250 स्पेशल की कुल बिक्री 119 है।

कीमत 

इतनी है बाइक की कीमत 

सुजुकी हायाबुसा को भारत में सबसे पहले 2016 में लॉन्च किया गया था। शुरुआत में इसे आयात कर यहां बेचा गया। बाद में इसे कंपनी के गुरुग्राम प्लांट से स्थानीय रूप से असेंबल किया गया। 2025 हासाबुसा को इसी महीने 3 नए ड्यूल-टोन रंग मेटैलिक मैट स्टील ग्रीन/ग्लास स्पार्कल ब्लैक, ग्लास स्पार्कल ब्लैक/मेटैलिक मैट टाइटेनियम सिल्वर और मेटालिक मिस्टिक सिल्वर/पर्ल विगोर ब्लू लॉन्च किया गया। बाइक की कीमत महिंद्रा थार (11.50 लाख रुपये) से ज्यादा 16.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।