सुजुकी जिक्सर SF 250 और अपडेटेड एक्सेस स्कूटर लॉन्च, जानिए कितनी है कीमत
क्या है खबर?
सुजुकी मोटरसाइकिल भारत ने ग्लोबल एक्सपो 2025 में अपनी बाइक और स्कूटर लॉन्च किए हैं। इस दौरान जिक्सर SF 250 का फ्लेक्स-फ्यूल वर्जन और अपडेटेड एक्सेस 125 स्कूटर लॉन्च किया गया है।
सुजुकी एक्सेस 3 वेरिएंट- स्टैंडर्ड, स्पेशल और राइड कनेक्ट एडिशन में उपलब्ध है।
इसमें 5 रंग- मेटैलिक मैट स्टेलर ब्लू, पर्ल ग्रेस व्हाइट, मेटैलिक मैट ब्लैक नंबर 2, सॉलिड आइस ग्रीन और पर्ल शाइनी बेज विकल्प मिलेंगे।
अपडेटेड एक्सेस
नए एक्सेस में मिलते हैं ये बदलाव
सुजुकी एक्सेस 125 में अब चौकोर LED हेडलाइट दी है, जो साइड बॉडी पैनल पर अपडेट क्रीज लाइंस के साथ आती है और नया टेल सेक्शन को शानदार लुक देता है।
इसमें एक ईंधन भराव कैप, रियर ब्रेक लॉक, हैजर्ड स्विच, ट्विन फ्रंट पॉकेट, लंबी सीट और बड़ा अंडरसीट स्टोरेज, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ एक इंस्ट्रूमेंट कंसोल भी मिलता है।
यह 125cc, सिंगल-सिलेंडर इंजन (8.3bhp/10.2Nm) से लैस है। स्कूटर को 81,700 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया है।
जिक्सर
फ्लेक्स-फ्यूल से चलेगी यह बाइक
जिक्सर SF 250 फेयर्ड सुपरस्पोर्ट फ्लेक्स-फ्यूल से संचालित है, जो अब 85 प्रतिशत तक इथेनॉल मिश्रित पेट्रोल को सपोर्ट करेगी। इसमें एक उन्नत इंजेक्टर, ईंधन फिल्टर और पंप की सुविधा है।
इसका इंजन 9,300rpm पर 27bhp की पावर और 7,300rpm पर 23Nm का टॉर्क पैदा करता है। इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।
यह दोपहिया वाहन 2 रंगों- मैट ब्लैक और मैट रेड में पेश की गई है। इस बाइक की कीमत 2.17 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) है।