सामने आई स्कोडा कुशक के इंजन की जानकारी, मार्च में उठेगा कार से पर्दा
क्या है खबर?
स्कोडा ने अपनी अपकमिंग SUV कुशक को लाने की तैयारी कर ली है।
कंपनी इसे मार्च में भारतीय बाजार में पेश कर देगी। इसके बाद स्कोडा कुशक को जून में लॉन्च किया जा सकता है।
अभी इसकी लॉन्चिंग डेट की घोषणा नहीं की गई है।
हाल ही में इसके इंजन को लेकर काफी जानकारियां सामने आई हैं, जिसके मुताबिक इसमें BS6 मानकों को पूरा करने वाला इंजन दिया जाएगा।
आइये, इसके फीचर्स और कीमत के बारे में यहां से जानें।
जानकारी
MQB A0 (IN) प्लेटफॉर्म पर बनाई जाएगी कार
रिपोर्ट्स के अनुसार, स्कोडा कुशक को MQB A0 (IN) प्लेटफॉर्म पर बनाया जाएगा।
इसमें ढलान वाली छत, एक बड़ा एयर वेंट, क्रोम ग्रिल के साथ-साथ मस्कुलर बोनट दिया जाएगा।
इसके साथ ही इस अपकमिंग कार में इंडिकेटर माउंटेड ORVMs और डिजाइनर एलॉय व्हील लगाए जाएंगे, जो इसे बेहद आकर्षक लुक देंगे।
वहीं, लाइटिंग के लिए इस कार में स्लीक हेडलाइट्स के साथ-साथ L की तरह दिखने वाली टेललाइट्स लगाई जाएंगी।
केबिन
केबिन होगा शानदार
स्कोडा की इस SUV के केबिन में काफी जगह दी जाएगी।
जानकारी के लिए बता दें कि स्कोडा कुशक के केबिन में ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, रियर एयर कंडीशनर वेंट्स और मल्टी फंक्शनल पावर स्टीयरिंग व्हील दिया जाएगा।
यह SUV नवीनतम कनेक्टिविटी सुविधाओं को सपोर्ट करने वाले एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट कंसोल से लैस होगी।
अभी इसके केबिन के बारे में अधिक जानकारी सामने नहीं आई है।
इंजन
कार में मिलेंगे दो इंजन ऑप्शन्स
कंपनी इस अपकमिंग कार में दो इंजन ऑप्शन्स दे सकती है।
इसमें 1.0 लीटर का तीन सिलेंडर TSI इंजन दिया जाएगा, जो 118hp की अधिकतम पावर देगा।
वहीं, इसमें दिया जाने वाला 1.5 लीटर का चार सिलेंडर TSI इंजन 148bhp की अधिकतम पावर देने में सक्षम होगा।
ये इंजन्स छह स्पीड मैनुअल, छह स्पीड ऑटोमैटिक और छह स्पीड DCT गियर बॉक्स के साथ आएगा।
कीमत
क्या होगी कीमत?
कंपनी ने इसे डिजाइन करते समय यात्रियों की सुरक्षा का भी पूरा ध्यान रखा है।
सुरक्षा के लिए कार में कई एयरबैग्स, EBD के साथ एंटी ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) और एक रियर व्यू कैमरा दिया जा सकता है।
इन सब फीचर्स के कारण कयास लगाए जा रहे हैं कि कंपनी इस SUV को भारतीय बाजार में नौ लाख रुपये के आस-पास लॉन्च कर सकती है।
हालांकि, अभी तक कंपनी ने कीमत को लेकर कोई खुलासा नहीं किया है।