फ्लीट सेगमेंट में कारों की बिक्री में आई तेजी, मारुति सुजुकी का यहां भी दबदबा
फ्लीट ऑपरेशंस के लिए कारों की बिक्री में बीते वित्तीय वर्ष में बढ़त दर्ज हुई है। इस सेगमेंट में 1.37 लाख यूनिट्स बेची गईं, जो वित्त वर्ष 2022 की तुलना में 95 फीसदी ज्यादा हैं। हालांकि, यह वित्तीय वर्ष 2019 में बिकी 2.25 लाख यूनिट्स की तुलना में कम रही हैं। फ्लीट बिक्री में 83 फीसदी की हिस्सेदारी के साथ मारुति सुजुकी ने पिछले वित्त वर्ष में 1.13 लाख यूनिट्स बेची हैं।
इस साल 40 फीसदी से ज्यादा बिक्री होने की उम्मीद
कोरोना वायरस के कारण वाहनों की आवाजाही बंद हाेने से वित्त वर्ष 2020 और 2021 में फ्लीट की बिक्री में क्रमशः 23 और 69 फीसदी की गिरावट आई थी। इसके बाद 2022 में हालत सुधरने पर बिक्री में 30 फीसदी की बढ़ोतरी हुई। ऑटोमोबाइल उद्योग से जुड़े अधिकारियों को उम्मीद है कि अब लोगों की आवाजाही ज्यादा हुई है और ऐसे में टैक्सी सेगमेंट और कैब एग्रीगेटर्स के लिए वाहन की बिक्री में वृद्धि जारी रहेगी।