Page Loader
इस इलेक्ट्रिक कार में नहीं दिया गया है मिरर और रियर विंडशील्ड, ये है खासियत
पोलस्टार 4 एक बार चार्ज करने पर 482 किलोमीटर की रेंज दे सकती है (तस्वीर: ट्विटर@tom_baker)

इस इलेक्ट्रिक कार में नहीं दिया गया है मिरर और रियर विंडशील्ड, ये है खासियत

Apr 19, 2023
02:23 pm

क्या है खबर?

पोलस्टार 4 इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर को ऑटो शंघाई 2023 में पेश किया गया है। लग्जरी कार में रियर ग्लास विंडशील्ड की जगह फोटोक्रोमिक ग्लास से बना टेलगेट का बॉडी पैनल छत के अंत तक फैला हुआ है। पोलस्टार की EV में रियरव्यू मिरर भी नहीं दिया है। इसकी जगह कार की छत पर लगा कैमरा काम करता है, जो रीयल-टाइम फुटेज दिखाता है। इलेक्ट्रिक कार में 9 एयरबैग, 12 कैमरे, एक रडार सिस्टम और 12 अल्ट्रासोनिक सेंसर जैसे फीचर मिलते हैं।

रेंज

एक बार चार्ज करने पर देती है 482 किलोमीटर की रेंज 

कंपनी के अनुसार, पोलस्टार 4 EV में दिया डिजिटल फीड खास तौर पर अंधेरे और रात के समय वाहन की सुरक्षा में सुधार करता है। यह दो इलेक्ट्रिक मोटर के विकल्प में आती है, जिसका सिंगल मोटर वेरिएंट 272hp का पावर और 343Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है। इसका डुअल मोटर वेरिएंट 544hp का अधिकतम पावर और 686Nm का अधिकतम टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। यह एक बार चार्ज करने पर 482 किलोमीटर की रेंज दे सकती है।