Page Loader
ओकाया 2 मई को लॉन्च करेगी डिसरप्टर इलेक्ट्रिक बाइक, जानिए कितनी देगी रेंज
ओकाया की पहली इलेक्ट्रिक बाइक 2 मई को लॉन्च होगी

ओकाया 2 मई को लॉन्च करेगी डिसरप्टर इलेक्ट्रिक बाइक, जानिए कितनी देगी रेंज

Apr 25, 2024
06:51 pm

क्या है खबर?

इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता ओकाया ने अपनी पहली इलेक्टिक बाइक के लॉन्च तारीख घोषित कर दी है। कंपनी प्रीमियम ब्रांड फेराटो के तहत इस बाइक को 2 मई को भारतीय बाजार में उतारेगी, जिसका नाम डिसरप्टर होगा। यह EV एक बार चार्ज करने पर 129 किलोमीटर की दूरी तय करने में सक्षम होगी। इस दोपहिया वाहन की बिक्री प्रीमियम डीलरशिप के माध्यम से करेगी। इसके लिए कंपनी की 100 से अधिक शोरूम खोलने की योजना है।

बुकिंग 

बाइक के लिए शुरू हुई बुकिंग 

ओकाया की आगामी डिसरप्टर बाइक के डिजाइन और फीचर्स के बारे में ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है। कंपनी के प्रबंध निदेशक डॉ. अंशुल गुप्ता ने कहा, "इसमें बेजोड शक्ति, अत्याधुनिक डिजाइन और उन्नत तकनीक का समावेश किया गया है, जो रोमांचक सवारी की पेशकश करता है।" कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक बाइक के लिए बुकिंग भी खोल दी है। पहले 1000 ग्राहक सिर्फ 500 रुपये में इसे बुक करा सकते हैं और इसके बाद टोकन राशि 2,500 रुपये देनी होगी।

पावरट्रेन 

ऐसी होगी बाइक की बैटरी और मोटर 

डिसरप्टर बाइक परमानेंट मैग्नेट सिंक्रोनस मोटर (PMSM) मोटर के साथ आएगी, जो 6.37kW की पावर और 228Nm का टॉर्क पैदा करने में सक्षम है। यह मोटर 3.97kWh की क्षमता वाली एडवांस लिथियम आयरन फॉस्फेट बैटरी से जुड़ी होगी। यह सेटअप बाइक को 95 किमी/घंटा की टॉप स्पीड से दौड़ाने में सक्षम होगा और सिंगल चार्ज में 129 किलोमीटर की दूरी तय करेगी। इसमें राइडिंग मोड भी दिए जा सकते हैं और कीमत 1.5 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से ज्यादा रहेगी।