निसान ने अप्रैल में मैग्नाइट के दम पर बिक्री में बनाई बढ़त, 2,617 यूनिट्स बिकीं
क्या है खबर?
जापानी कार निर्माता निसान ने सालाना आधार पर अप्रैल की बिक्री में 24 फीसदी की बढ़त हासिल की है।
कंपनी ने पिछले महीने कारों की 2,617 यूनिट्स बेची, जबकि बीते साल इसी महीने में 2,110 यूनिट्स बिकी थीं।
इस उपलब्धि में निसान मैग्नाइट की हिस्सेदारी सबसे ज्यादा रही है। कंपनी ने इस गाड़ी की अप्रैल में 632 यूनिट्स का निर्यात भी किया है।
निसान किक्स बंद होने के बाद मैग्नाइट भारत में बिकने वाला अकेला SUV मॉडल है।
लॉन्च
कंपनी की नए मॉडल उतारने की योजना
निसान मोटर बाजार में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने की दिशा में नई कारों को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।
कंपनी ने हाल ही में एक कार्यक्रम के दौरान भारत के लिए अपने आगामी मॉडल्स का प्रदर्शन किया है। इनमें नई निसान X-ट्रेल SUV भी शामिल थी, जो 8 साल बाद वापसी करेगी।
इसके अलावा दो SUVs कशकाई और ज्यूक को भी जल्द उतारा जा सकता है, हालांकि अभी तक इनके लॉन्च की समयसीमा तय नहीं हुई है।