निसान की इस SUV पर मिल रहे आकर्षक ऑफर्स, दिवाली पर उठाएं लाभ
क्या है खबर?
त्योहारी सीजन में ग्राहकों को लुभाने के लिए जापानी वाहन निर्माता कंपनी निसान भारत में अपनी मिड साइज किक्स SUV पर कई शानदार ऑफर्स दे रही है।
वेरिएंट और स्थान के अनुसार सभी ऑफर्स भी अलग-अलग हैं। कंपनी द्वारा दिए जा रहे सभी ऑफर्स सिर्फ 15 नवंबर तक मान्य हैं।
इसके तहत फेस्टिव बोनस के साथ-साथ एक्सचेंज बेनिफिट भी दिया जा रहा है।
यहां से कीमत और फीचर्स के बारे में जानें।
जानकारी
क्या है ऑफर्स?
बता दें कि इस दिवाली निसान किक्स SUV पर कुल 55,000 रुपये तक का बेनिफिट मिल रहा है। इसमें 40,000 रुपये तक का एक्सचेंज बेनिफिट के साथ-साथ 15,000 रुपये तक का फेस्टिव बोनस शामिल है।
जानकारी
चार वेरिएंट्स में उपलब्ध है यह SUV
भारतीय बाजार में निसान किक्स के चार वेरिएंट्स XL, XV, XV प्रीमियम और XV प्रीमियम (O) उपलब्ध हैं।
इसमें कैस्केडिंग ग्रिल, मस्क्यूलर बोनट, स्किड प्लेट और LED हेडलाइट्स लगाई गई हैं।
इस SUV में इंडिकेटर माउंटेड ORVM, ब्लैक आउट बी पिलर्स के साथ-साथ डिजाइनर एलॉय व्हील्स लगे हैं, जो इसे शानदार लुक देते हैं।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि निसान किक्स SUV में व्हीलबेस 2,673mm का और ग्राउंड क्लीयरेंस 210mm का है।
इंजन
कार में दिया गया दमदार इंजन
इंजन की बात करें तो निसान किक्स दो इंजन ऑप्शन्स में उपलब्ध है। दोनों ही इंजन अच्छी पावर देते हैं।
इसका BS6 मानकों को पूरा करने वाला 1.3 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन 156.1bhp की पावर और 254nm का टॉर्क और 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन 106.4bhp की पावर और 142nm का टॉर्क देता है।
साथ ही कार में पांच स्पीड मैनुअल, छह स्पीड मैनुअल और CTV ऑटोमैटिक गियरबॉक्स उपलब्ध हैं।
केबिन
केबिन में पांच सीटें दी गईं
निसान किक्स में पांच लोगों के बैठने की जगह दी गई है।
केबिन में ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और पावर स्टीयरिंग व्हील लगा है।
इसके अलावा इस SUV का केबिन आठ इंच का फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट कंसोल जैसे फीचर्स से लैस है।
इतना ही नहीं इसमें यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए ट्विन एयरबैग्स, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट सिस्टम, हिल स्टार्ट असिस्ट, ट्रैक्शन कंट्रोल और क्रूज कंट्रोल भी दिया गया है।
जानकारी
क्या है कीमत?
बात दें भारत में निसान किक्स के शुरुआती वेरिएंट की कीमत 9.49 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है। वहीं इसके टॉप मॉडल की कीमत 14.15 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है।