अप्रैल में निसान और डैटसन की कारों पर मिल रहा है 55,000 रुपये तक डिस्काउंट
अप्रैल में नई कार खरीदने वालों के लिए अच्छी खबर है। निसान और डैटसन अपनी कारों पर कई ऑफर्स दे रही हैं। इसमें कैश डिस्काउंट के साथ-साथ एक्सचेंज बोनस और अन्य ऑफर्स शामिल हैं। निसान की किक्स और डैटसन की रेडी-गो, गो और गो प्सल पर छूट मिल रही है। हालांकि, ये सभी ऑफर्स केवल अप्रैल अंत तक के लिए मान्य होंगे और राज्यों आर मॉडलों के हिसाब से अलग-अलग हो सकते हैं।
निसान किक्स
निसान की केवल एक कार किक्स पर 55,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। इसमें 50,000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट और 5,000 रुपये तक का बुकिंग बोनस मिल रहा है। इसका 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन 106bhp की पावर और 142Nm का टॉर्क देने में सक्षम है। वहीं, 1.3 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन 156bhp की पावर और 254Nm का टॉर्क देता है। इसकी कीमत 9.49 से 14.64 लाख रुपये के बीच में है।
डैटसन रेडी-गो
डैटसन की रेडी-गो पर कुल 40,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। इस पर 20,000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट, 15,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस के साथ-साथ 5,000 रुपये का कॉर्पोरेट बोनस मिल रहा है। इसका 0.8 लीटर का पेट्रोल इंजन 54bhp की पावर के साथ-साथ 72Nm का टॉर्क देता है। वहीं, इसका 1.0 लीटर का 69bhp की पावर और 91Nm का टॉर्क देने में सक्षम होगा। इसकी कीमत 3.83 से 4.95 लाख रुपये के बीच में है।
डैटसन गो
डैटसन गो पर कंपनी अप्रैल में कुल 40,000 रुपये तक की छूट दे रही है, जिसमें 20,000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट के साथ-साथ 20,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस शामिल है। इसमें 1.2 लीटर का तीन सिलेंडर वाला पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 67bhp की अधिकतम पावर के साथ-साथ 104Nm का अधिकतम टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इस कार की कीमत 4.03 लाख रुपये से शुरू है।
डैटसन गो प्लस
डैटसन गो प्लस पर 40,000 रुपये तक की छूट मिल रही है। इस पर भी गो की तरह ही 20,000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट और 20,000 का एक्सचेंज बोनस मिल रहा है। इसमें 1.2 लीटर का तीन सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो पांच स्पीड मैनुअल और CVT गियरबॉक्स के साथ आता है। मैनुअल गियरबॉक्स के साथ इंजन 68bhp की पावर और CVT गियरबॉक्स के साथ 77bhp की पावर देता है। इसकी शुरुआती कीमत 4.25 लाख रुपये है।