नई मारुति सुजुकी डिजायर नवंबर में हो सकती है लॉन्च, जानिए क्या मिलेंगे फीचर
मारुति सुजुकी की नई जनरेशन की डिजायर के लॉन्च को लेकर अब नई जानकारी सामने आई है। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि यह सबकॉम्पैक्ट सेडान नवंबर में पेश होगी। नई मारुति सुजुकी डिजायर को नई डिजाइन, बेहतर इंटीरियर और नए इंजन के साथ आएगी। इसमें कई फीचर्स भी जोड़े जाने की उम्मीद है। यह सेडान टाटा टिगोर, हुंडई ऑरा और होंडा अमेज से मुकाबला करेगी। आइये जानते हैं नई मारुति डिजायर में क्या कुछ मिलेगा।
मौजूदा मॉडल से बिल्कुल अलग होगा लुक
रिपोर्ट की मानें तो आगामी डिजायर 4 नवंबर को लॉन्च होगी। इसके एक्सटीरियर की बात करें तो इसे बोल्ड डिजाइन के साथ बिल्कुल अलग लुक मिलेगा। इसमें क्रोम में तैयार कई हॉरिजाॅन्टल स्लैट्स के साथ एक बड़ी ग्रिल, DRLs और फॉग लाइट के साथ नए LED हेडलैंप मिलेंगे। इसके अलावा लेटेस्ट कार में नए अलॉय व्हील, नए ट्राई-एरो LED टेललाइट्स के साथ दोबारा डिजाइन किया गया रियर और शार्क-फिन एंटीना और बूटलिड पर इंटीग्रेटेड स्पॉइलर भी होगा।
पहली बार मिलेंगी कई सुविधाएं
इंटीरियर में 360-डिग्री कैमरा, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, ऐपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो के साथ 9-इंच फ्री-स्टैंडिंग फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और एक सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलेगा। साथ ही नई मारुति सुजुकी डिजायर में ब्लैक इंटीरियर थीम के साथ फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील, पडल लैंप, हेड-अप डिस्प्ले और ड्यूल-टोन बेज जैसी सुविधाएं भी होंगी। इसके अलावा आगे और पीछे USB चार्जिंग पोर्ट, इंजन स्टार्ट/स्टॉप बटन, रियर AC वेंट और पहली बार एक सिंगल-पेन इलेक्ट्रिक सनरूफ जैसी लोकप्रिय सुविधा भी मिलेगी।
मिलेगा नया Z-सीरीज इंजन
आगामी डिजायर में मारुति सुजुकी स्विफ्ट के समान नया Z-सीरीज 1.2-लीटर, 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलेगा। यह 80bhp और 112Nm का टॉर्क पैदा करता है। ट्रांसमिशन के लिए 5-स्पीड मैनुअल और AMT विकल्प मिलेगा। नई डिजायर के CNG मॉडल को पेट्रोल के साथ ही लॉन्च किए जाने की संभावना है। CNG का विकल्प उच्च वेरिएंट में मिलेगा और इसके अलावा एक टूर वेरिएंट भी लॉन्च होने की संभावना है। इसकी शुरुआती कीमत 6.5 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से अधिक रह सकती है।