BMW की 2 सीरीज कूप का टीजर जारी, कंपनी ने शुरू की फाइनल टेस्टिंग
BMW ने अपने लेटेस्ट मॉडल 2 सीरीज कूप की ऑफिशियल तस्वीरें जारी कर दी हैं। कार की फाइनल टेस्टिंग शुरू हो गई है। इससे यह अंदाजा लगाया जा सकता कि अब कार के विकास की प्रक्रिया का अंतिम चरण चल रहा है और जल्द ही BMW इसके लॉन्च की घोषणा कर सकती। इस ब्लैक-आउट बी-पिलर्स और मल्टी-स्पोक अलॉय वील्स वाली कार के 6-सिलेंडर वाले पेट्रोल इंजन के साथ आने की उम्मीद है।
अपडेटेड टू-पीस किडनी ग्रिल के साथ मिलेगा नया लुक
गाड़ी के लुक की बात की जाए तो फाइनल टेस्टिंग के दौरान कार को पूरी तरह से कैमोफ्लाज से ढक दिया गया था जिससे कार के लुक का खुलासा नहीं हो सका। लेकिन इसे देख कर ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि आगामी BMW 2 सीरीज़ कूप में ढलान वाली छत के साथ एक अपडेटेड टू-पीस किडनी ग्रिल और एक स्कल्प्टेड बोनट होगा। इसके साथ ही इसमें 6-सिलेंडर पेट्रोल इंजन होने की उम्मीद भी है।
ब्लैक-आउट बी-पिलर्स और टायर हैं खास
दो-दरवाजे वाले इस मॉडल में लाइटिंग के लिए इंटीग्रेटेड DRL, LED फॉग लैंप और रैप-अराउंड LED DRL वाले हेडलाइट्स होने की उम्मीद है। कार में ब्लैक-आउट बी-पिलर्स को भी देखा जा सकता है। इसके साथ ही इसमें ORVM और मल्टी-स्पोक अलॉय वील्स भी होंगे। कंपनी रेसट्रैक जैसी परिस्थितियों में ड्राइवट्रेन और सस्पेन्सन सिस्टम की जांच भी कर रही है। इनका उपयोग रियर-एक्सल ट्रांसमिशन में M-स्पोर्ट्स डिफरेंशियल के साथ ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम का बेहतर तालमेल बैठाने के लिए किया जाएगा।
M चेसिस है एक्स्ट्रा विकल्प
कंपनी ने गाड़ी के इंटीरियर डिजाइन का भी खुलासा नहीं किया है। हालांकि इसमें एक स्टीयरिंग व्हील, 2-जोन ऑटोमेटिक जलवायु नियंत्रण सिस्टम, कीलेस एंट्री और क्रूज कंट्रोल के साथ एक विशाल केबिन होने की उम्मीद है। एडेप्टिव M चेसिस को कार में एक्स्ट्रा विकल्प के रूप में पेश किया गया है। सुरक्षा के लिए इसमें कई एयरबैग, एक रियर-व्यू कैमरा, ट्रैक्शन कंट्रोल, ब्रेक असिस्ट और EBD के साथ ABS होने की भी उम्मीद है।
गाड़ी में होगी 6-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल मोटर
BMW 2 सीरीज कूप के पावरट्रेन का विवरण अभी नहीं दिया गया है। हालांकि इसमें 374hp बनाने वाली 6-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल मोटर के होने की उम्मीद है। इसका मतलब कार एक शक्तिशाली 6-सिलेंडर इंजन द्वारा संचालित होगी इसमें 50:50 का संतुलित एक्सल लोड होगा। इंजन को 8-स्पीड स्टेपट्रॉनिक स्पोर्ट ट्रांसमिशन और ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम से जोड़ा गया है। इसका टॉर्शन रज़िस्टेन्स बॉडी स्ट्रक्चर होगा जो स्पोर्टीनेस और आराम की सवारी के बीच संतुलन को बढ़ाएगा।
क्या होगी कीमत?
नेक्स्ट जनरेशन BMW 2 सीरीज कूप की आधिकारिक कीमत की घोषणा इस साल के अंत में इसके लॉन्च के समय की जाने की संभावना है । इसकी कीमत 2 सीरीज के पिछले ग्रैन कूप वेरिएंट से थोड़ी अधिक होनी चाहिए। 2020 में आए इस वेरिएंट की कीमत 35,900 डॉलर (लगभग 26.3 लाख रुपये) से शुरू होती है। 2 सीरीज कूप की कीमत इससे अधिक रह सकती है।