जुलाई में MG ZS इलेक्ट्रिक कार की हुई अब तक की सबसे ज्यादा बुकिंग
भारत में धीरे-धीरे इलेक्ट्रिक वाहनों के प्रति रुझान देखा जा रहा है। एक के बाद एक कंपनियों को उनके इलेक्ट्रिक मॉडलों पर अच्छी प्रतिक्रिया देखने को मिल रही हैं। इसकी लाइन में अब MG मोटर्स की एकमात्र बैटरी-इलेक्ट्रिक कार ZS EV भी शामिल हो गई है। इसे जुलाई में इसकी अब तक की सबसे अधिक बुकिंग मिली है। कंपनी ने पिछले महीने MG ZS EV के लिए 600 से अधिक बुकिंग दर्ज की है।
क्या कहा कंपनी ने?
MG मोटर्स इंडिया के अध्यक्ष और MD राजीव चाबा ने सोशल मीडिया पर इस जानकारी को देते हुए कहा, "भारत में बहुत सारे लोग EV क्षमता के बारे में पूछते हैं और मेरा सामान्य जवाब होता कि लोग EV के लिए तैयार हैं और उन्हें OEM से अच्छे समाधान और विकल्प की आवश्यकता है। इसका सबसे बड़ा प्रमाण यह है कि हमने अकेले जुलाई में 600 से ज्यादा ZS EV की सबसे ज्यादा बुकिंग की है।"
मस्कुलर बोनट से मिलता है कार को बोल्ड लुक
MG ZS EV के बाहरी लुक में पीछे की तरफ ढलान वाली छत के साथ आकर्षक डिजाइन, क्रोम से सजा हुआ ग्रिल, स्कल्प्टेड लाइनों के साथ मस्कुलर बोनट और सिल्वर स्किड प्लेट्स हैं, जबकि लाइटिंग के लिए इसमें स्लीक स्मोक्ड हेडलैम्प्स, LED DRLs और रियर फॉग लैंप्स को रखा गया है। कार के किनारों पर रूफ रेल्स, इंडिकेटर-माउंटेड पावर-एडजस्टेबल ORVM, ब्लैक-आउट बी-पिलर्स और 17-इंच विंडमिल से प्रेरित अलॉय व्हील भी हैं।
5-सीटर केबिन है शानदार
MG ZS EV में लेदर सीट के साथ बड़ा 5-सीटर केबिन, पैनोरमिक सनरूफ, पावर विंडो, लेदर रैप्ड एडजस्टेबल स्टीयरिंग व्हील और ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल दिया गया है। ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और अन्य कनेक्टिविटी विकल्पों के सपोर्ट के साथ कार में छह स्पीकर और एक 8.0-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट पैनल भी है। वहीं सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इसमें छह एयरबैग, 'फॉलो मी होम' हेडलैम्प्स और एक 360-डिग्री-व्यू कैमरा भी दिया गया है।
44.5 kWh का हाई-टेक बैटरी पैक मिला है कार को
MG ZS EV फेसलिफ्ट मॉडल में 419 किलोमीटर की रेंज के साथ बेहतर 44.5 kWh की हाई-टेक बैटरी पैक है। नया बैटरी पैक 8.5 सेकंड में कार को 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार देने में सक्षम है। यह 143 PS की पावर और 350Nm का अधिकतम टॉर्क भी जनरेट करती है। ग्राउंड क्लीयरेंस के मामले में इलेक्ट्रिक कार के फेसलिफ्ट मॉडल में भी सुधार हुआ है और यह पहले से 177mm अधिक है।
इस कीमत पर भारत में उपलब्ध है MG ZS EV
MG ZS EV को पहली बार जनवरी, 2020 में भारत में लॉन्च किया गया था। लॉन्च के एक साल के भीतर MG मोटर्स इलेक्ट्रिक कार का फेसलिफ्ट वर्जन लेकर आई, जिसे आधिकारिक तौर पर इस साल फरवरी में भारत में दो वेरिएंट के साथ लॉन्च किया गया था। भारत में MG ZS EV के एक्साइट ट्रिम की कीमत 20.88 लाख रुपये, जबकि एक्सक्लूसिव वेरिएंट की कीमत 23.58 लाख रुपये हैं। ये दोनों कीमत एक्स-शोरूम प्राइस है।